Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar CIA Police ने Scorpio Car Chori के मामले में बड़ा खुलासा ; 2 शातिर चोर राजस्थान से गिरफ्तार

IMG 20250731 WA0009

Hisar CIA Police disclosure case of Scorpio car Chori

Hisar CIA Police टीम ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो पेशेवर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हिसार पुलिस ने राजस्थान से Scorpio car Chori के आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को पूछताछ कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

 

जांच अधिकारी ASI शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपित बस में हिसार आते और रात के समय विभिन्न क्षेत्रों से Scorpio car Chori कर वापस राजस्थान चले जाते थे। इन आरोपियों ने सैक्टर 14, सैक्टर-33 और शहर क्षेत्र से तीन स्कॉर्पियो गाड़ियां चुराई थीं। वाहनों को बेचने के उद्देश्य से बाड़मेर ले जाया गया था। मामले की शुरुआत 3 जुलाई को हुई थी। सैक्टर-14 निवासी कपिल जांगड़ा ने अपनी ब्लैक स्कॉर्पियो चोरी होने की शिकायत अनाज मंडी चौकी में दी थी।

जांच के दौरान CCTV Camera फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति Scorpio car Chori करते दिखाई दिए थे। उनकी पहचान कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान खूमाराम और दिनेश निवासी गांव पोटलिया की ढाणी जिला बाड़मेर (राजस्थान) के रूप में हुई है। Hisar CIA Police पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जिला बाड़मेर से दो चोरीशुदा ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी (बिना नंबरप्लेट) बरामद की हैं।

 

 

बरामद गाड़ियों से डीएल, आधार कार्ड ATM Card और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं। जिन्हें आरोपियों ने जान-बूझकर नष्ट करने का प्रयास किया था। तीसरी चोरीशुदा स्कॉर्पियो गाड़ी चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा पहले बरामद की जा चुकी है। Hisar CIA Police ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

 

Exit mobile version