Hisar City News in Hindi: Haryana Crime update
Hisar City News : हिसार की सेक्टर 13 मार्केट में युवक के साथ मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर करीब आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
हिसार शहर की एक कॉलोनी के रहने वाले वंश ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 1 नवंबर हरियाणा दिवस के दिन उसके दोस्त का उसके पास फोन आया और मिलने के बहाने सेक्टर 13 की मार्केट में बुला लिया। वहां पर पहले से ही मौजूद दो युवकों ने उसे बातचीत में उलझा लिया और कुछ ही देर बाद 5-6 युवक वहां पर पहुंच गए।
वंश ने आरोप लगाते हुए कहा कि वहां पर आए सभी युवकों के हाथों में हथियार से और आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में हमलावरों ने उसे पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटे आए और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। हिसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने वंश की शिकायत पर मामला दर्ज करके शुरू कर दी थी।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने वंश की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आजाद नगर निवासी मोहित रोज को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में लगी हुई है और उसके साथियों के बारे में भी पता कर रही है ताकि उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस ने आरोपित को एडल्ट में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भी लिया है ताकि वारदात में प्रयोग किए गए हथियार और उसके साथियों के बारे में सबूत जुटाए जा सकें।