Hisar Crime News 17 January 2026
आभूषण व स्कूटी चोरी के दो मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार, आभूषण चोरी के आरोपी पुलिस रिमांड पर
Hisar Crime News: Hisar PLA चौकी पुलिस ने आभूषण चोरी के मामले में दो तथा स्कूटी चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं पुलिस ने शहर से स्कूटी चोरी करने के मामले में भी आरोपित को काबू कर लिया है। इसके अलावा ऑटो मार्केट हिसार से दो नशा तस्करों को दबोचा गया है।
पीएलए चौकी पुलिस ने पटेल नगर हिसार स्थित एक मकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी के मामले में शास्त्री नगर हिसार निवासी संदीप उर्फ दीपू और गौरव उर्फ कद्दू को गिरफ्तार किया है। चोरीशुदा आभूषणों की बरामदगी के लिए दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
चौकी प्रभारी एएसआई अनूप ने बताया कि दिनांक 13 जनवरी 2026 को पटेल नगर निवासी शिवम् जोशी ने शिकायत दी कि वह 2 जनवरी 2026 को अपने परिवार सहित बकनाशा (मध्यप्रदेश) गया हुआ था। 13 जनवरी को वापस लौटने पर उसके घर के ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर घर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी पाए गए। शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन हिसार में मुकदमा दर्ज कर किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
स्कूटी चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
Hisar Chori News: इसके अतिरिक्त, पीएलए चौकी पुलिस ने दिनांक 7 जनवरी 2026 को जिमखाना क्लब के सामने से स्कूटी चोरी के मामले में आजाद नगर हिसार निवासी रवि उर्फ मॉडल को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर चोरीशुदा स्कूटी बरामद की जा चुकी है। गिरफ्तार आरोपी रवि उर्फ मॉडल को पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति काबू, 8.054 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद

Latest News Hisar : हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने ऑटो मार्केट हिसार से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को काबू कर 8.054 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर ऑटो मार्केट हिसार से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को काबू किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मोहल्लाह सैनियान निवासी मयंक उर्फ गोलू और रोहित बताया।
नियमनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उक्त व्यक्तियों के कब्जे से एक पॉलीथिन की थैली में 8.054 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा और मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त दोनों के खिलाफ थाना शहर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया गया है। टीम प्रभारी ने बताया कि बरामद हेरोइन/ चिट्टा के बारे आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी है।