Hisar Dhandhoor Band house theft case Accused arrested
Hisar News : हिसार जिले के ढंढूर गांव में चोरी के मामले में हिसार सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 1 लाख 32 हजार रुपए व 4 घड़ियां बरामद की है। बाकी सामान ब्रांडी के लिए पुलिस आरोपित को अदालत में पेश कर ब्रह्मांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
जांच अधिकारी उप-निरीक्षक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव ढंढूर निवासी रमेश कुमार ने थाना सदर हिसार में शिकायत दी थी कि 27 जून की रात वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया हुआ था। अगली सुबह जब वह वापस लौटा तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला और नकदी व आभूषण गायब थे। अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई थी। ( Hisar News Today )
शिकायत के आधार पर थाना सदर हिसार में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। गहन छानबीन के दौरान पुलिस ने आरोपित की पहचान कर गांव ढंढूर निवासी दीपक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1,32,000 रुपये नकद और 4 घड़ियाँ बरामद की हैं। दीपक के कब्जे से चोरी की नकदी और घड़ियाँ बरामद की गईं। आरोपित से पूछताछ जारी है। उसे अदालत में पेश कर शेष चोरीशुदा माल की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा। ( Abtak Haryana News )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.