Hisar Flipkart delivery boy attack and loot
Hisar News Today : हिसार जिले के गांव रावलवास व पातन गांव के बीच अज्ञात युवक ने Hisar Flipkart Delivery ब्वॉय के सिर पर हमला कर बेहोश कर उसका बैग व रुपये छीनकर फरार हो गया। घायल युवक हरिकोर्ट गांव निवासी 23 वर्षीय अमित को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
पुलिस को दी शिकायत में अमित ने बताया कि वह Hisar Flipkart Delivery डिलीवरी का काम करता है और गति 25 जुलाई को दोपहर को डिलीवरी का सामान वितरित करने जा रहा था। उसको धीरणवास गांव में पार्सल देना था जिसके लिए वह रावलवास खुर्द से पातन रोड पर पहुंचा तो वहां पर एक युवक मिला और कहा कि सत्यवीर, रवीना और रमेश नाम के तीनों पार्सल उसके हैं। जब वह पार्सल देखने लगा तो उस युवक ने उसके सिर पर किसी हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गिर गया और युवक उसका बैग छीनकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। बैग में कुछ पार्सल व तीन हजार रुपये की नकदी थी।
घटना के बाद Hisar Flipkart delivery boy हिम्मत करके उठा और मोटरसाइकिल लेकर रावलवास खुर्द के बस स्टैंड के पास पहुंचा और वहां पर वह बेहोश हो गया। इसके बाद राहगिरो ने उसको अस्पताल में दाखिल करवया।
पुलिस ने बताया कि इस बारे में सदर थाना ने हरिकोट निवासी अमित की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6) के तहत मामला दर्ज किया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.