Hisar furniture factory hadsa, Haryana News update
Hisar News Today : गणतंत्र दिवस के दिन हिसार में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। एक युवक की करीब 2 महीने पहले ही शादी हुई थी। एक साथ तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
हिसार में दम घुटने से मौत
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हिसार के ढंढुर स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में काम करने के लिए मजदूर लगे हुए थे। सर्दी से बचने के लिए उन्होंने अपने कमरे को बंद किया और लोहे की बाल्टी में अलाव जलाकर सो गए। जब उनके साथी कमरे में उन्हें बुलाने के लिए पहुंचा तो सभी बेसुध हालत में पड़े हुए थे। तुरंत ही पांचो को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि दम घुटने से मौत हुई है। जबकि दो कि गंभीर हालत को देखते हुए उनका उपचार किया जा रहा है।
5 दिन पहले आजमगढ़ से आए थे हिसार
बताया जा रहा है कि हिसार के ढंढुर स्थित फर्नीचर फैक्ट्री में काम करने के लिए उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से 5 दिन पहले अमरजीत, शिवा, अनुज, संजय और अंबेडकर नगर निवासी साहिल आए थे। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर फैक्ट्री में छुट्टी की हुई थी। फैक्ट्री में काम न होने की वजह से यह पांचों कमरे में सोने के लिए चले गए। इन्होंने सर्दी से बचाव के लिए एक लोहे की बाल्टी में आग जलाकर कमरे को बंद करके सो गए। लेकिन जिंदा उठ नहीं पाए।
हिसार फर्नीचर फैक्ट्री में हादसा
दोपहर 1 बजे तक फर्नीचर फैक्ट्री के कमरे के बाहर की लाइट जल रही थी। फर्नीचर फैक्ट्री में काम करने वाला आशुतोष वह अन्य कर्मचारी अपने क्वार्टर्स से बाहर निकले। उन्होंने कमरे के अंदर सो रहे कर्मचारियों को काफी आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जब उन्होंने एक कांच की खिड़की से झांक कर देखा तो सभी पांचो बेसुध हालत में पड़े हुए थे।
कमरे में आग जलाकर सोना पड़ा जान पर भारी

उन्होंने तुरंत ही कांच की खिड़की को तोड़कर अंदर कमरे में प्रवेश किया। लेकिन अंदर कमरे में धुआं ही धुआं हो रहा था। उन्होंने आग पर पानी डालकर आग को बुझाया और बेसुध पड़े सभी पांचों को निकाला। साथ ही हादसे की जानकारी डायल 112 पुलिस टीम को दी। जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ी मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया जबकि दो कि गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जहां से उनके साथी उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए।
फर्नीचर फैक्ट्री में दम घुटने से मौत
आशुतोष ने बताया कि दम घुटने से कमरे में सो रहे अमरजीत, अनुज और साहिल की मौत हो गई। जबकि शिवा और संजय की सांसे चल रही थी। आशुतोष ने बताया कि जब वह कमरे में गए तो लोहे की बाल्टी में आग जली हुई थी। कमरे में दम घुटने से उनकी मौत हुई है। आशुतोष ने बताया कि अनुज की पिछले वर्ष नवंबर में ही शादी हुई थी।

पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी और मंगलवार को तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।