,

Hisar News : हिसार-हांसी रोडवेज हेल्पलाइन नंबर

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Hansi Roadways Helpline Number regarding CET Exam 2025


Hisar News : उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि CET Exam के मद्देनजर परीक्षार्थियों/यात्रियों की सुविधा के लिए 27 जुलाई 2025 तक हिसार और हांसी बस स्टैंड पर सूचना/हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इन डेस्कों पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के माध्यम से परीक्षार्थियों/यात्रियों  को बसों के संचालन, रूट, समय सारणी, ठहराव और अन्य आवश्यक जानकारी तुरंत उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हिसार बस स्टैंड के लिए दूरभाष नंबर 01662-233285 तथा हांसी बस स्टैंड के लिए पूछताछ दूरभाष नंबर 01663-254081 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

CET Exam 2025 : परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए Hisar Roadways द्वारा सूचना हेल्प डेस्क स्थापित यात्रियों को मिलेगी जरूरी जानकारी : उपायुक्त अनीश यादव

Hisar News : हिसार-हांसी रोडवेज हेल्पलाइन नंबर
Hisar CET Exam center update


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए Hisar Roadways महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि Hisar Bus Stand पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी सुबह 3 बजे से दोपहर 12 बजे तक अजीत सिंह (मो.नं. 8059756208) और मनोज कुमार (मो.नं.  8168101813) रहेंगे, जबकि दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक सुधीर (मो.नं. 9466205039) और प्रदीप कुमार (मो.नं. 9812576342) परीक्षार्थियों/यात्रियों की सहायता के लिए उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार Hansi Bus Stand पर सूचना डेस्क ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी सुबह 3 बजे से दोपहर 12 बजे तक मंजीत सिंह (मो.नं. 9812358177) और राममेहर सिंह (मो.नं. 9812025512) परीक्षार्थियों/यात्रियों को सहयोग देंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक रमेश (मो.नं. 9416919761) तथा जय भगवान (मो.नं. 9813314292) को भी सहयोग के लिए तैनात किया गया है।


Hisar Roadways helpline number: उन्होंने बताया कि CET Exam के लिए बस स्टैंडों पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों के लिए खाने-पीने, रुकने, मोबाइल/साउंड सिस्टम, पेयजल और लाइट की पूरी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी स्टाफ को आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Hansi News : उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था 27 जुलाई 2025 तक CET Exam के चलते की गई है, ताकि अभ्यर्थियों को बसों की जानकारी व सहयोग समय पर मिल सके और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। आदेशों की अनुपालना हेतु संबंधित शाखा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

Hisar DC अनीश यादव ने जिला में सीईटी प्रबंधों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

Hisar News : हिसार-हांसी रोडवेज हेल्पलाइन नंबर
Hisar latest News

Hisar CET Exam update : हिसार जिले से लगभग 1 लाख 16 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने अन्य जिलों में जाएंगे। इनके लिए 800 से अधिक बसों की व्यवस्था कर ली गई है। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों से हिसार में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों तक शटल बस सेवा की सुविधा दी जाएगी ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो। यह व्यवस्था दो दिनों में चार शिफ्टों की CET Exam के दौरान परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुचांने के लिए रूट बनाकर शटल सुविधा का प्रबंध भी किया गया है। बाहर से आने वाले परीक्षार्थी के लिए रात्रि ठहराव की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं, जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी।

 

 

Hisar जिले में लगभग 1558 दिव्यांग अभ्यार्थियों को चिन्हित किया गया है, जिनके लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा के दिन शनिवार व रविवार को किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का अवकाश नहीं रहेगा और सभी स्टेशन मेंटेन रखेंगे।

 


Hisar latest News: Hisar DC अनीश यादव ने आमजन से भी अपील की है कि CET Exam के दिन अनावश्यक कार्यों के लिए कम से कम सफर करें। उन्होंने कहा कि HaryanaHaryana staff selection commissionHaryana government नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परीक्षार्थियों को कोई व्यवधान न हो इसके लिए प्रशासनिक टीम सक्रिय रूप से सहयोगी रहेगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। इस दिन फोटो स्टेट की दुकानों तथा कोचिंग संस्थानों को भी बंद रखे जाने की हिदायत दी गई है।

 


बैठक में Hisar SP शशांक कुमार सावन, एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला परिषद के सीईओ हरबीर सिंह, नगराधीश हरिराम, महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन राहुल मित्तल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार, उप सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर बड़ा खुलासा,

HSSC की सजा CET Exam के अभ्यर्थियों को क्यों ? HSSC Website में गड़बड़ी की सजा किसको ?,


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading