Hisar Hotel youth attack knife and silver loot
Hisar Hotel News : हिसार के एक होटल के पास युवक से मारपीट और चाकू से हमला करके लूटपाट करने की वारदात सामने आई है। पेट और गर्दन में चाकू से गोदकर हमलावर युवक उसके गले से चेन छीन कर ले गए। चाकू लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
हिसार के अर्बन स्टेट थाना पुलिस को दी शिकायत में भिवानी जिले के गांव सांगवान निवासी रवि कुमार ने बताया कि 22/23 नवंबर की रात को वह बाइक पर सवार होकर गाड़ी के पुर्जे की रिपेयरिंग करवाने ऑटो मार्केट आया हुआ था। ऑटो मार्केट से काम निपटाने के बाद रात को करीब 2 बजे वह बाइक पर सवार होकर जिंदल पुल के नीचे अपने दोस्त जितेन्द्र उर्फ जीतू के होटल के बाहर पहुंचा और आवाज लगाई।
जब वह अपने दोस्त जितेंद्र को आवाज लग रहा था तो पास के होटल के ऊपर से दो युवक शराब के नशे में धुत होकर नीचे आए और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो उन्होंने उसके साथ हाथापाई करते हुए उसके पेट और गर्दन पर चाकू से वार कर दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों हमलावर युवक उसके गले में पड़ी चांदी की चेन को भी छीन कर ले गए और जाते-जाते धमकी दे गए। उसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है और अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने रवि कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि रवि कुमार पर हमला रंजिशन जानलेवा हमला किया गया है।
इस संबंध में अर्बन स्टेट थाना हिसार पुलिस के जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि रवि कुमार पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनकी पहचान हिसार के सूर्य नगर निवासी राजेश वह रोहित उर्फ ज्ञानी के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पुस्तक करने में लगी हुई है। ताकि वारदात में प्रयोग किए गए चाकू को बरामद किया जा सके।
नहीं रहे फिल्म जगत के इंस्पेक्टर हथोड़ा, पूरी खबर पढ़ें
करनाल में दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाश, शादी वाले परिवार को बंधक बनाकर जेवरात व नगदी और वरना गाड़ी लूटी, दुल्हे को मारी गोली, पूरी खबर पढ़ें
झज्जर में गर्दन काटकर युवक की हत्या,
थाईलैंड में नौकरी का झांसा देकर जींद के युवक को म्यांमार में बनाया बंधक, लाखों रुपए ठगे
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












