Hisar jail Bandi afeem suppliers Narnaund Se girftar
Hisar News : हिसार जेल में हवालाति बंधी को कठिन सप्लाई करने के मामले में पीएलए पुलिस चौकी हिसार ने कार्रवाई करते हुए नॉर्मल क्षेत्र के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस मामले में गहनता से जांच करने में लगी हुई है कि इस मामले में अन्य लोगों की भी क्या भूमिका रही है।
PLA police Hisar के जांच अधिकारी ASI विनोद ने बताया कि 3 जुलाई हिसार सेंट्रल जेल में हवालाती बंदी कपिल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। वापसी के दौरान तलाशी हवालाती बंदी के जूतों से 33 ग्राम अफीम सहित नशीली गोलियां बरामद हुई। जिसमें बारे में थाना सिविल लाइन हिसार में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।
Hisar PLA चौकी पुलिस ने हवालाती बंदी को नशीला पदार्थ सप्लाई करने के मामले में कार्रवाई करते हुए जांच की तो सामने आया है कि नारनौंद क्षेत्र के गांव लोहारी राघो निवासी अरुण और सुमित ने बंदी को अफीम व नशीली गोलियां दी थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अरुण व सुमित को गिरफ्तार किया गया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि उक्त आरोपितों ने हवालाती बंदी को नशीला पदार्थ अफीम सप्लाई किया था। आरोपितों को पूछताछ उपरांत Hisar Court में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है और इस केस में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश करने में लगी हुई है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.