Hisar Ki Taaja Khabar : Latest News Today in Hindi ; आवेदन आमंत्रित

राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

Hisar Ki Taaja Khabar : हिसार उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य नवाचार, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, निर्यात व उद्यमिता को बढ़ावा देना है। इस वर्ष कुल 44 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें विनिर्माण, सेवा, विशेष श्रेणियों और संस्थागत समर्थन से जुड़ी श्रेणियां शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है और एक उद्यमी एक से अधिक श्रेणियों में आवेदन कर सकता है। पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और 1 से 3 लाख रुपये तक की नकद राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही विजेता एमएसएमई को अपने कर्मचारियों को पुरस्कार के प्रतीक चिन्ह जैसे पिन, लोगो, टाई आदि पहनाने की अनुमति भी दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है और यह पुरस्कार उनके नवाचार व योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने का माध्यम हैं। इच्छुक उद्यमी आवेदन के लिए https://dashboard.msme.gov.in/na/Ent_NA_Admin/Ent_NA_Ent.aspxपर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रत्येक सोमवार व वीरवार को आयोजित होगा समाधान शिविर

Latest Hisar News Today : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन हिसार द्वारा नागरिकों की शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविर प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को कार्य दिवसों में नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को जिला सभागार में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए गया।
उपायुक्त अनीश यादव ने सभी विभागाध्यक्षों को समाधान शिविर में आई शिकायतों का निपटान पूर्ण गंभीरता के साथ करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक लंबित शिकायत की समीक्षा वे स्वयं कर रहे हैं, इसलिए अधिकारी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करें। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में तथा उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर संबंधित उपमंडल हांसी, बरवाला और नारनौंद के एसडीएम कार्यालयों में आयोजित होंगे।

उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना प्राथमिकता है। इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहते हैं, ताकि नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। उपायुक्त अनीश यादव ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं को लेकर समाधान शिविरों में पहुंचें। समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, डीएसपी रविंद्र सांगवान, डीएसपी संजीव कुमार, डीआईओ दीपक भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading