Hisar me jalajanit bimariya
Hisar News : हिसार जिले में लगातार बारिश होने से हालात खराब होते जा रहे हैं। जलभराव के चलते बिमारियों ने भी पांव फैलाने शुरू कर दिए हैं। जलभराव वाले गांवों में 4 दिन में बुखार के 257 रोगी सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तरफ से चार दिन से जलभराव वाले एरिया में मैडिकल कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही हैं। चार दिन में 46 मैडिकल कैंप लगाए जाए जा चुके हैं। इसके अलावा जहां पाइप लीकेज मिल रही है, उसके बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों को बताया जा रहा है। जलघरों में ब्लीचिंग पाउडर डाला जा रहा है।
Hisar जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि चार दिनों में जिन गांवों में जलभराव की स्थिति बनी है। वहां मैडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अभी तक 257 लोगों को बुखार की पुष्टि हो चुकी है। उनको दवाइयां दी जा रही हैं और उनके सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। इसके अलावा कैंप के दौरान लोगों को बताया जा रहा है कि इस मौसम में पानी को उबालने के बाद ठंडा करने के पीएं। इसके अलावा जलभराव वाले एरिया में काला तेल डाल दें।
ताकि लारवा न पनप सके। Hisar स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लारवा की जांच कर रहे हैं। शहर में फोगिंग करवाई जा रही है। पंचायतों को फोगिंग के लिए दवा मुहैया करवा दी है। उन्होंने बताया कि इस मौमस में बुखार, डेंगू और मलेरिया के केस बढ़ते हैं। आमजन को सावधानी बरतनी चाहिए।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.