Hisar Narnaund HKRN Jobs fraud 6.75 lakhs
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के दो गांव के युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार के तहत नौकरी ( HKRN Jobs Fraud ) दिलाने के नाम पर 6.75 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जींद से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
कापड़ों निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह और उसके जानकार खेड़ी लोहचब से पढ़े लिखे बेरोजगार हैं और काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं। इसी दौरान उनकी मुलाकात जींद जिले के गांव राग खेड़ा ( कंडेला ) निवासी जयबीर के साथ हुई। जयबीर ने उन्हें बताया हरियाणा कौशल रोजगार के तहत वह उन्हें नौकरी दिलवा सकता है क्योंकि उसके सरकारी विभागों के अधिकारियों और मंत्रियों के साथ अच्छी खासी उठ बैठ है।
सुनील ने बताया कि जयबीर ने संपर्क कर कहा कि उसे और खेड़ी लोहचब निवासी राजेश व मोहित को नौकरी लगवाने के लिए उसे आगे पैसे देने होंगे। वह तीनों उसकी बातों में आ गए और उन्होंने उसे सन 2024 में 6 लाख 75 हजार रुपए दे दिए। लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद भी उन्हें रोजगार नहीं मिला तो उन्होंने उससे संपर्क किया तो वह जल्दी रोजगार दिलवाने का बहाना बनाकर ताल मटोल करता रहा। काफी समय बीत जाने के बात जब उन्होंने अपने पैसे मांगे तो उसने पैसे देने से मना कर दिया और धमकी दी। तब उन्हें अहसास हुआ कि नौकरी लगवाने के नाम पर उनके साथ ( HKRN Jobs Fraud ) धोखाधड़ी की गई है।
सुनील राजेश और मोहित ने इसकी लिखित शिकायत खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए HKRN Jobs Fraud Case में जींद जिले के राग खेड़ा ( कंडेला) निवासी जयबीर को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि HKRN में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के लिए आरोपित को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.