Hisar new Vinod Nagar avaidh pistol do yuvak girftar
Hisar News : हिसार के न्यू विनोद नगर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को दो अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अवैध हथियार सहित पकड़े गए दोनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यह दोनों हथियार कहां से लेकर आए थे और किन वारदातों को अंजाम देने वाले थे।
Hisar HTM पुलिस ने न्यू विनोद नगर हिसार से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना HTM पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि न्यू विनोद नगर स्थित एक मेडिकल स्टोर के सामने दो युवक अवैध हथियारों सहित खड़े हैं। सूचना की पुष्टि करते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देख दोनों युवक गली की ओर भागने लगे जिन्हें घेरकर काबू किया गया।
Hisar police पूछताछ में उनकी पहचान शाहिद खान निवासी शिव नगर हिसार और सुनील उर्फ सेठी निवासी आदर्श नगर हिसार के रूप में हुई। तलाशी लेने पर शाहिद खान के कब्जे से एक पिस्तौल .32 बोर व तीन कारतूस और सुनील उर्फ सेठी के कब्जे से एक पिस्तौल .32 बोर बरामद हुई। बरामद हथियार व कारतूस कब्जे पुलिस में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना HTM हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.