Hisar News : हमलावरों ने किया छात्र का अपहरण, चाकू मार नहर के पास फेंक फरार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar News: Attackers kidnapped the student, stabbed him and threw him near the canal and fled

हिसार जिले के गांव नियाणा निवासी एवं बी.ए. सैकिंड ईयर में पढ़ने वाले छात्र भगवान देव का 24 अगस्त की शाम को 6 बजे चार युवकों ने अपहरण कर लिया। वे उसे गाड़ी में बैठाकर गांव के शराब ठेके के पास ले गए और उसे डंडों से पीटा। उसके बाद चाकू से हमला कर दिया। फिर बेहोशी की हालत में गांव के पास नहर किनारे फेंककर फरार हो गए। बाद में घायल हालत में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। सदर थाना पुलिस ने भगवान देव की शिकायत पर वीरवार को प्रदीप, अनिल, दीप और अमन के खिलाफ

केस दर्ज कर जांच शुरू की है। नियाणा गांव के भगवान देव ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह एक शिक्षण संस्थान में बी.ए. सैकिंड ईयर का छात्र है। मैं 24 अगस्त की शाम को 6 बजे शहर से ऑटो में सवार होकर गांव आया

था। मैं गांव के अड्डे पर ऑटो से उतरने के बाद पैदल जा रहा था।

उसी दौरान पीछे से सफेद रंग की एक कार आई और उसमें से गांव का प्रदीप और अनिल नीचे उतरे। दोनों ने मेरे को जबर्दस्ती कार में बैठा लिया। उसके बाद वे गांव के शराब ठेके के पास ले गए। उन्होंने मारपीट की और जातिसूचक टिप्पणी की। वे वहां से शिकारपुर गांव के शराब ठेके के पास ले गए। उन्होंने वहां पंच और चाकू से हमला किया।

फिर खरड़ गांव में ले गए। वहां दोबारा मारपीट की और गाड़ी चढ़ाने का प्रास किया। उन्होंने जबर्दस्ती एक कागज पर लिखवा लिया कि मैं शराब और चिट्टा बेचने का काम करता हूं। मैं लगातार मारपीट से बेहोश हो गया। हमला करने वाले मुझे बेहोशी ही हालत में गांव के पास नहर किनारे फेंककर चले गए। बाद में एक ई-रिक्शा वाला घायल हालत में मेरे को सिविल अस्पताल में लेकर आया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading