Hansi former CMO caught in bribery case
डाक्टर से रिश्वत लेने के मामले में पूर्व सीएमओ को तीन दिन के रिमांड पर
Hisar News : हिसार जिले के श्री बालाजी हॉस्पिटल हांसी के डाक्टर से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में फंसे पूर्व सीएमओ डा. नरेश वर्मा को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपित पूर्व सीएम डॉक्टर नरेश वर्मा को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को सीजेएम राजीव की अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।
एसीबी ने अदालत से तर्क देते हुए आरोपी का 7 दिन का रिमांड मांगते हुए कहा कि आरोपित के साले दीपक के महेन्द्रगढ़ स्थित मकान से रिश्वत की रकम और इनके खुद के घर से रोहतक से मोबाइल बरामद करना है। उस फोन पर आरोपी व शिकायतकर्ता की बात हुई थी। इसके अलावा आरोपित से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के संबंधित रूम की निशानदेही करवानी है। इसके अलावा पीएनटीडी टीम में शामिल डा. प्रभू दयाल, डा. कोमिद, डा. विक्रम और डा. दीपिका से पूछताछ करनी है।
एसीबी ने इस संबंध में 12 अगस्त 2023 को तत्कालीन सीएमओ डा. नरेश वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। इस संबंध में हांसी के श्री बाला जी अस्पताल के संचालक डा. साहिल ने एसीबी को शिकायत देकर कहा था कि साल 2021 में अपना अस्पताल खोला था। हमारे अस्पताल में 22 जुलाई 2023 को पूनम नामक मरीज आई। आपातकाल स्थिति के चलते उसकी डिलीवरी अस्पताल में दो महिला डाक्टरों ने कराई। डिलीवरी के बाद बच्चे के पिता को नवजात को हिसार के अस्पताल में ले जाने बारे बोल दिया था। लेकिन परिजन बच्चे को वहां नहीं ले गए और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई थी।
शिकायतकर्ता ने कहा कि 29 जुलाई को पीएनटीडी टीम हमारे अस्पताल में आई। टीम प्रभारी ने कहा कि हमने 22 जुलाई को हांसी के दूसरे अस्पताल में रेड की थी। उसी दिन वहां पूनम नामक मरीज को एमटीपी किट खिलाई गई थी। उसके बाद पूनम आपके अस्पताल में आई और यहां उसका गर्भपात किया गया। आपके खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा।
शिकायतकर्ता ने कहा कि हमने मरीज को आपातकालीन स्थिति में संभाला था और हमारे पास इसका सारा रिकार्ड है। उसके बाद हिसार में सीएमओ डा. नरेश वर्मा से मिला और अपने निर्दोष होने की बात बताई। एस समय डा.. वर्मा ने 10 लाख रुपये की डिमांड की। जब रुपये ज्यादा होने की बात कही तो उन्होंने कहा कि 5 लाख रुपये दे दो, बाकी बाद में देखेंगे। उसके बाद 4 अगस्त 2023 को हिसार के पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाउस में मिला और उनको 5 लाख रुपये देकर रिकार्डिंग कर ली। एसीबी ने इस संबंध में केस दर्ज किया था। एसीबी की टीम ने सोमवार को पूर्व सीएमओ डा. नरेश वर्मा को गिरफ्तार किया था।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.