Hisar News : muklaan gangwa wine shop Chori
Hisar News : हिसार जिले के गांव मुकलान में शराब ठेके पर काम करने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंग्रेजी शराब व नगदी चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शराब कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिसार शहर के सेक्टर 16 में रहने वाले और शराब कारोबारी पवन कुमार के ग्रुप में काम करने वाले संदीप कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर 24 नवंबर की रात को मुकलान के शराब ठेके से 80 हजार की विदेश शराब और गल्ले से 30 हजार की नकदी निकाल ली। सीसीटीवी कैमरा भी अपने साथ ले गए। इसके बाद गंगवा गांव के शराब ठेके पर आए और यहां पर काम करने वाले दो सेल्समैन को जान से मारने की धमकी दी।
Hisar police को दी गई शिकायत में पवन कुमार ने बताया कि वह शराब कारोबारी है और गंगवा ग्रुप के शराब ठेके लिए हुए है। गंगवा ग्रुप में स्थित शराब टेक का इंचार्ज सदलपुर निवासी संदीप को बनाया हुआ है। वह 24 नवंबर की रात को मुकलान गांव स्थित शराब ठेके पर गया। वहां पर सेल्समैन विकास के साथ मिलकर ठेके से 80 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब लेकर चला गया। इसके बाद गल्ले से 30 हजार की नकदी निकाल ली।
शराब ठेकेदार ने आरोप लगाया कि संदीप के साथ प्रवीन और सोनू भी थे। चारों ने मिलकर शराब ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी उतार लिए। फिर रात 12 बजे गंगवा वाले शराब ठेके पर आए। यहां पर सेल्समैन पारता निवासी अनिल और पिरथला निवासी संदीप को जान से मारने की धमकी दी।
जब पिछला रिकार्ड देखा तो सामने आया कि आरोपित संदीप ने कई और ठेको पर सात से लाख रुपये की शराब का गबन कर चुका है। हिसार पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












