School children took out a rally and gave the message of water conservation to the citizens
Hisar News Today : हिसार जिला सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि जल संरक्षण के महत्व को लेकर खंड अग्रोहा के गांव किराड़ा और खंड नारनौंद के गांव राखी खास में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं जागरूकता रैलियों का आयोजन किया।
उन्होंने बताया कि गांव किराड़ा के मिडिल स्कूल में जल संरक्षण रैली का आयोजन बीआरसी सुभाष चंद्र तथा खंड नारनौंद के गांव राखी खास के मिडिल स्कूल में बीआरसी सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्कूली बच्चों के बीच जल संरक्षण विषय पर प्रतियोगिता करवाई गई। बीआरसी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जल की बर्बादी रोकने के लिए हमें अपनी आदतों में बदलाव लाना होगा।
उन्होंने सुझाव दिया कि नहाने के लिए बाल्टी का प्रयोग करें और ब्रश करते समय मग का उपयोग करें। बगैर टैप वाले कनेक्शनों पर टैप लगाकर व्यर्थ बहते पानी को रोका जा सकता है। स्वच्छ जल हर घर तक पहुंचता रहे यही विभाग का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अगर गांव में कहीं पर भी पानी की लिकेज हो, तो विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 पर शिकायत दर्ज करवाएं ताकि जल की बर्बादी को रोका जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि लिकेज से गंदा पानी घरों में पहुंच सकता है, जिससे बीमारियों का बढ़ने का खतरा रहता है। इस दौरान जल संरक्षण को लेकर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जल जीवन मिशन के प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित भी किया गया और बच्चों को पानी की बर्बादी रोकने की शपथ भी दिलाई गई।
जिला सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि जून माह में विभाग द्वारा गांव-गांव में जल चौपाल, वीडब्ल्यूएससी बैठकें और जल संरक्षण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें युवा क्लब, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूह और पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान विद्यार्थी एवं स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.