Hisar News Today : fed up with the blackmailing of woman, man committed suicide by jumping in front of train
महिला ने बनाए थे संबंध, अब उस पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने बना रही थी दबाव
![]() |
| मालगाड़ी की फाइल फोटो। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: सैक्टर-14 के निजी अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड अजय कुमार (38) ने घोड़ा फार्म रोड पर मालगाड़ी के ईंजन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी की एक सहेली उसे ब्लैकमेल कर रही थी। पंजाब की महिला ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ शारीरिक संबंध बनाए और मोबाइल से फोटो खींच लिए थे। वह अब उसे कहती थी कि मेरे को अपने साथ रख, वर्ना मैं तेरे खिलाफ रेप का केस दर्ज करवा दूंगी। मृतक ने यह घातक कदम उठाने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है। वह परिवार के साथ सिरसा रोड की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता था। रेलवे थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेलवे थाना पुलिस के अनुसार मूलरूप से फतेहाबाद की नहर कॉलोनी में रहने वाला युवक अजय अब अपने परिवार के साथ यहां सिरसा रोड पर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता था। वह निजी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था। उसकी पत्नी भी निजी अस्पताल में काम करती है। अजय के घर पर उसकी पत्नी की एक सहेली का आना-जाना है। वह पंजाब की रहने वाली है और वह अक्सर उसके घर पर आती-जाती व ठहरती रहती थी। इस दौरान अजय और उस महिला के बीच शारीरिक संबंध बन गए। महिला ने दोनों की अश्लील वीडियो और फोटो बना ली।
उसके बाद वह अजय को खुद को साथ रखने के लिए मजबूर करने लगी। जबकि अजय उसको अपने साथ नहीं रखना चाहता था। उसके बाद इसी बात से परेशान होकर उसने दोपहर को मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि महिला बार-बार दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने का दबाव बना रही है। वह कहती है कि अगर तू मेरे को साथ नहीं रखेगा तो मैं रेप का केस दर्ज करवा दूंगी। धमकी से तंग होकर उसने आत्महत्या कर ली। रेलवे थाना पुलिस ने सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक का सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। सबूतों के आधार पर नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
-वीरेन्द्र एस. आई. रेलवे थाना, हिसार।
ये खबरें भी पढ़ें:-
जजपा को फिर झटका, रामकुमार गौतम ने खोले पते, दुष्यंत पर साधा निशाना, वोटरों को ईशारा,
Hansi News Today: थुराना गांव से नशे की खेप बरामद, रामायण से अफीम सहित तीन काबू,
Narnaund News: एटीएम तोड़कर रुपए चोरी करने की कोशिश करने वाले दो युवक गिरफ्तार,
रोहित हत्याकांड में नहीं जुड़ रही कड़ियां, पुलिस खंगाल रही अब प्रेम प्रसंग एंगल,
