हिसार में अपहरण कर लूट का मामला, Hisar PLA Apaharan मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar pla apaharan loot police arrest

Hisar News Today : हरियाणा के हिसार जिले में अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दोस्ती के नाम पर एक युवक का अपहरण ( Hisar pla apaharan ) कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब शिकायतकर्ता ने साहस दिखाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। PLA चौकी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

 

सैणीयान मोहल्ला, हिसार निवासी अरुण ने PLA चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि एक युवक ने स्वयं को विकास नेहरा बताकर उससे दोस्ती की और विश्वास में लेकर मिलने के लिए बुलाया। जब अरुण फ्लेमिगो रेस्ट हाउस के पास पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद दो अन्य युवकों ने उसे घेर लिया।

आरोपियों ने खुद को सीआईए स्टाफ का सदस्य बताकर उसे जबरन बाइक पर बैठा ( Hisar pla apaharan )  लिया। इसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन छीन लिया और पासवर्ड पूछकर उसके फोन से ₹9,000 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। यही नहीं, आरोपियों ने उसकी जेब से ₹680 नकद भी निकाल लिए।

 

घटना यहीं तक सीमित नहीं रही। आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में उसे सेक्टर 1/4 कम्युनिटी सेंटर के पास छोड़ दिया गया।

 

पुलिस की तत्पर कार्रवाई

शिकायत मिलने के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू की। गहन जांच के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे दबोच लिया। Hisar pla apaharan मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान विक्रांत उर्फ खादू, निवासी नहला (जिला फतेहाबाद) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि विक्रांत शिकायतकर्ता के अपहरण और लूट की वारदात में शामिल था।

पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

 

आरोपी की पृष्ठभूमि

सूत्रों के अनुसार, आरोपी विक्रांत उर्फ खादू का पहले भी अपराधिक गतिविधियों से संबंध रहा है। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अभी तक उसकी आपराधिक हिस्ट्री का विस्तृत खुलासा नहीं किया है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से इस तरह की वारदातों में शामिल हो सकता है।

 

दोस्ती के नाम पर अपराध

इस मामले ने एक बार फिर साबित किया कि किस तरह अपराधी दोस्ती और विश्वास का हथियार बनाकर लोगों को फंसाते हैं। शिकायतकर्ता को भी पहले दोस्ती के बहाने झांसे में लिया गया और फिर उसके साथ अपहरण व लूट ( Hisar pla apaharan ) जैसी गंभीर वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस और साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि अपराधी इस तरह की चालाकियों से भोले-भाले युवाओं को निशाना बनाते हैं। सोशल मीडिया और व्यक्तिगत मुलाकात के जरिए विश्वास जीतकर अपराध करना अब एक नया ट्रेंड बन चुका है।

 

घटना का पूरा घटनाक्रम

जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक (ASI) विनोद कुमार ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता अरुण, निवासी सैणीयान मोहल्ला, हिसार ने PLA चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

https://vaugroar.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading