हिसार पुलिस ने सुलझाई लांधड़ी टोल पर गाड़ी लूट की वारदात, एक गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar police solved the car robbery incident at Landhdi toll

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

i20 गाड़ी चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
सुलझी पिस्तौल के बल पर लांधड़ी टोल प्लाजा से गाड़ी लूटने की भी वारदात

Hisar Haryana News Today : हिसार बस स्टैंड चौकी पुलिस ने ऋषि नगर से i20 गाड़ी चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इससे पहले इस गिरोह के एक सदस्य को लोहारू पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।  पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

 

उप निरीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि बस्ट स्टैंड पुलिस चौकी में पीजी संचालक गईं खेड़ी श्योराण निवासी आशिक कुमार ने 6 नवंबर की रात में i20 गाड़ी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि उसने ऋषि नगर के पीजी और लाइब्रेरी कर रखी है। 6 नवंबर की रात में गाड़ी पीजी के बाहर खड़ी थी और वह उसमें रखे गेहूं के कट्टे उतार रहा था। जब वह गेहूं का एक कट्टा पीजी के अंदर रखने गया और बाहर आया तो उसे वहां गाड़ी नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति गाड़ी चुरा कर ले गया।

पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना शहर हिसार में सुसंगत धाराओं में दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए तिलक बाजार हिसार निवासी आदित्य को गिरफ्तार किया है। है। चौकी प्रभारी मनमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी आदित्य ने अपने दो अन्य साथियों कुवांरी निवासी राजकुमार और न्यू ऋषि नगर निवासी प्रवेश के साथ मिलकर 6 नवंबर को ऋषि नगर से गाड़ी चोरी की थी। आरोपी राजकुमार लोहारू पुलिस द्वारा गाड़ी सहित पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

लांधड़ी टोल प्लाजा से गाड़ी लूटने के मामले में भी आरोपी शामिल


उप निरीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों आदित्य, राजकुमार और प्रवेश ने ऋषि नगर से 6 नवंबर को चुराई गई गाड़ी में सवार हो लांधड़ी टोल के पास से 12 नवंबर की रात में पिस्तौल के बल पर गाड़ी, आई फोन, कागजात और नकदी लूटी थी। जिसके बारे में थाना अग्रोहा में मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग में आगामी जांच जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link