Hisar railway station : Two miscreants took away jewelery and cash after intoxicating an old woman
Haryana News Today : हिसार रेलवे स्टेशन के पास एक वृद्धा को बातों में उलझाकर नशा सुंघाकर दो बदमाशों ने उससे सोने की गहने व नकदी लेकर भाग गए। जिस समय ये वारदात हुई उस समय वृद्धा अपने बेटे से मिलने उकलाना मंडी से हिसार आई थी और वह रेलवे स्टेशन से विजय नगर पैदल जा रही थी। इस दौरान दो युवकों ने बातों में उलझाकर वृद्धा के कानों के टोप्स, सोने की अंगूठी सहित अन्य गहने व 11500 रुपये निकाल कर ले गए। नशे के प्रभाव से वृद्धा बेहोश भी हो गई थी।
यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें आरोपित नजर आए है। पीड़िता ने होश में आने के बाद अपने बेटे को फोन कर इस वारदात बारे सूचित किया। मामले में पीड़िता ने एचटीएम थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। उकलाना मंडी की रहने वाली विद्या देवी ने बताया कि वह मंगलवार सुबह 10.30 बजे ट्रेन में हिसार आई थी।

जब वह स्टेशन से कुछ दूरी पर बीडी माडल स्कूल के पास पहुंची तो वहां पर दो युवक खड़े थे। इनमें से एक युवक उसके पास आकर उसे हरिद्वार में आंखों के कैंप के बारे में बताने लगा। इसी समय दूसरा युवक भी वहां पर आया और बातों में उलझाकर उसे कुछ सुंघा दिया। जिससे उसकी आंखों आगे अंधेरा सा छाने लगा। इसी दौरान आरोपितों ने उसके सोने के टोप्स, सोने के हाथों के कड़े, एक पर्स जिसमें 11500 रुपये थे और आधार कार्ड व दो चाबी के गुच्छे भी ले गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।