Hisar Rajguru Market Car Cash and jewellery Chori
Hisar City News : हिसार की राजगुरु मार्केट में गाड़ी से पैसे और जेवरात चोरी करने के मामले में शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के चोर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस गहनता से जांच करने में लगी हुई है और अन्य चोरों के शामिल होने का शक गहराया हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपित चोर को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
City Police Station Hisar के उप निरीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि थाना शहर हिसार में सेक्टर 9/11 हिसार निवासी महिला ने उनकी राजगुरु मार्केट की पार्किंग में खड़ी गाड़ी से नकदी और आभूषण चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि वह 8 अगस्त को अपने पिता के साथ गाड़ी में सवार को राजगुरु मार्केट आई थी। उन्होंने गाड़ी मार्किट की पार्किंग में खड़ी की हुई थी।
Hisar police को महिला ने बताया था कि गाड़ी गलती से खुली रह गई और पर्स गाड़ी में रह गया, जिसमें 5/6 हजार रुपए और सोने चांदी के आभूषण थे। खरीदारी कर जब वापस आए तो गाड़ी से नकदी और आभूषण गायब मिले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना शहर हिसार में चोरी से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जींद जिले के नरवाना निवासी अजय उर्फ आजू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.