Hisar Rashtriy Lok Adalat 19154 cases disposed 96 lakh claims
Hisar News Today : हिसार व हांसी के न्यायिक परिसरों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत ( Hisar Rashtriy Lok Adalat ) का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 19 हजार 683 मुकदमों में से 19 हज़ार 154 केसों का फैसला किया गया।
जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण के सीजेएम एवं सचिव अशोक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि Hisar Rashtriy Lok Adalat में कुल सात बैच स्थापित किए गये थे। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशांत कुमार, मधुलिका, प्रधान न्यायाधीश (फैमिली कोर्ट) पूनम सुनेजा, एसीजेएम अनुराधा, हर्षा शर्मा, जेएमआईसी आयुष तथा हांसी सब डिविजन में जेएमआईसी तरुण चौधरी की बेंच में लंबित मामलों का Hisar Rashtriy Lok Adalat में निपटारा किया गया। एमएसीटी के 53 मुकदमों में से 37 केसो में 96 लाख 94 हज़ार रुपये के क्लेम पास किये गए। बैंक रिकवरी के 65 केसों में से 33 केसों में 41 लाख 63 हजार 255 रुपए की रिकवरी की गई।
Hisar Rashtriy Lok Adalat में पारिवारिक न्यायालय में 236 केसों में से 150 केसों का फैसला किया गया । समरी चालान के 5941 मुकदमों में से 5941 केसों का फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के जरिए मुकदमों का समाधान सबसे सस्ता व सरल साधन है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि लोक अदालत में फैसला हुए मुकदमों की कोई अपील नहीं हो सकती।
टूटी फूटी सड़कों की इस योजना के तहत होगी मुरम्मत, हरियाणा सरकार ने बनाया प्लान, 20 सितंबर से शुरू,
जलभराव प्रभावित गांवों का मंडलायुक्त ने किया दौरा, किसानों के दर्द पर मंडलायुक्त अशोक गर्ग की मरहम
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.