Hisar Sports News: हिसार जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप, लव दौड़ा सबसे तेज, युग ने लगाई लंबी छलांग

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Sports News, District level athletics championship in Hisar, Luv ran the fastest, Yug took long jump,

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिला स्तरीय जूनियर एथलैटिक्स चैम्पियनशिप संपन्न
-अंडर-20 की 200 मीटर दौड़ में लव व लम्बी कूद में युग रहा प्रथम


Haryana News Today : एथलैटिक्स हिसार की ओर से निकटवर्ती गांव किरमारा के खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर एथलैटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें करीब 250 एथलीट ने भागीदारी की। एक दिवसीय  इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर राजेंद्र गोदारा उपस्थित रहे जबकि इसकी अध्यक्षता किरमारा के सरपंच ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर गंगादत्त यादव, ओ. पी. भादू, गुजवि के खेल निदेशक डॉ. एस. बी. लूथरा, एथलैटिक्स हिसार के महासचिव मनोज कड़वासरा, सोहन सिंह , शमशेर रहे। समापन अवसर पर जगदीश किरमारा, वेद प्रकाश, सुधीर, नसीब, योगेश, संदीप नागर, संदीप कुंडू भी आदि मौजूद रहे।


एथलैटिक्स हिसार के संयुक्त सचिव राजू कनोह ने बताया कि जिला प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी एथलैटिक्स हरियाणा की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर करनाल में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


खेलों में विभिन्न आयु वर्ग के एथलीटों ने भाग लिया जिसमें आयु वर्ग 20 की 200 मीटर दौड़ में प्रथम लव एवं द्वितीय कुश रहा। इसी वर्ग की लम्बी कूद में युग ने प्रथम एवं आदित्य ने द्वितीय स्थान हासिल किया। लड़कियों की 400 मीटर में पूनम प्रथम एवं सलेनशी द्वितीय रहीं। आयु वर्ग 18 में 3000 मीटर पैदल चाल (वॉक रेस ) में  प्रथम स्थान प्रियंका, द्वितीय स्थान प्रांजल और तृतीय स्थान पर पायल रही।  

 


लड़कों की लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान युग, द्वितीय स्थान अरमान और तृतीय स्थान पर शिवा रहा। 100 मीटर हर्डल लड़कियों में प्रथम सानिया, द्वितीय कविता और तृतीय स्थान खुशबू ने पाया। आयु वर्ग 16 लड़कियों की हाई जंप में  अंजू प्रथम, द्वितीय सोनिया और तृतीय महक रही। इसी आयु वर्ग में 60 मीटर लड़के प्रथम दिलखुश, द्वितीय जैक्सन, तृतीय सौरव रहा। आयु वर्ग 14 वर्ष लड़कियों में ट्रेथलोन ग्रुप-सी, प्रथम जानवी, द्वितीय मुस्कान, तृतीय रितांशु। ट्रैथलोन ग्रुप-ए लड़कों में प्रथम प्रिंस, द्वितीय अश्वनी, तृतीय शेखर रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link