Hisar DHBVN Je loot in Surya Nagar overbridge
Hisar News Today : हिसार के सूर्यनगर ओवरब्रिज से नीचे उतरते ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े Hisar DHBVN Je से 5.10 लाख रुपए लूट का मामला सामने आया है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद में बदमाश रायपुर रोड की तरफ बाइक दौड़ा ले गए। दो बदमाशों ने काले रंग की कमीज और नीले रंग की पेंट पहन रखी थी। वे बिना नंबरप्लेट की बाइक पर आए थे। सूचना मिलने पर एच.टी. एम. थाना पुलिस, सी.आई.ए. और स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर पहुंची। एच.टी.एम. थाना पुलिस ने इस संबंध में शिकायत के आधार पर 3 अज्ञात के खिलाफ लूटपाट का केस दर्ज किया है।
भिवानी जिले के कपाला गांव के Hisar DHBVN Je राहुल ने Hisar police को बयान देकर बताया कि वह दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में जूनियर इंजीनियर तैनात है। वह सैक्टर 1-4 में किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह दोपहर को लंच टाइम में स्कूटी पर सवार होकर जिंदल चौक के पास HDFC Bank Hisar से DHBVN Je राहुल रुपए निकलवाने के लिए गए।
उन्होंने बैंक से 5.10 लाख रुपए निकलवाए। उसके बाद रकम पीठू बैग के अंदर रख ली। वह फिर स्कूटी पर सवार होकर रुपए घर रखने के लिए जा रहे थे। वह सूर्यनगर ओवरब्रिज से नीचे उतरे तो काले रंग की बाइक पर तीन युवक आए। युवकों ने अपनी बाइक Hisar DHBVN Je राहुल की स्कूटी के आगे अड़ा दी। फिर दो युवक बाइक से नीचे उतरकर आए और मेरा बैग छीन लिया।
उसके बाद वे तीनों बाइक पर सवार होकर Hisar Raipur Road की तरफ भाग गए। बाइक चलाने वाले युवक ने हैल्मेट पहना हुआ था। वारदात के बाद इस बारे में पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस की टीमें वारदातस्थल पर पहुंची और पूछताछ कर आस-पास के सी.सी.टी.वी. की फुटेज खंगाली।
बैंक के आस-पास मौजूद थे बदमाश
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि वारदात को अंजान देने वाले तीनों युवक बैंक से शिकायतकर्ता Hisar DHBVN Je राहुल का पीछा कर रहे थे। वह ओवरब्रिज से नीचे उतरे तो बाइक सवारों ने उनको रोक लिया और वारदात कर मौके से फरार हो गए।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.