Hisar Uklana Sudesh Murder Case Update
Uklana News : हिसार नया गांव में एक महिला का शव उसके ही घर के तूड़ी वाले कमरे में कंबल में लिपटा मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका 15 अगस्त को अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई थी। विवाहिता की बेरहमी से हत्या की गई है। मुंह में एक किलोग्राम रूई डाली हुई थी। गर्दन और पेट पर तेजधार हथियार के निशान मिले हैं।
हत्या करने के बाद उसके हाथ और पांव को बांधकर कंबल में डाल कर उसे तूड़ी में छुपा दिया। ताकि किसी को पता न चल सके। मृतका के परिजनों का आरोप है कि सुरेश देवी के पति ने उसके चरित्र पर शक के चलते वारदात को अंजाम दिया। फिर शनिवार रात 11 बजे राजेश ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्माहत्या कर ली।
देर रात को रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए Civil Hospital Hisar के शवगृह में रखवाया। सुबह में सुरेश देवी की मौत का पता चलने पर Uklana police गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अग्रोहा ले गई। उकलाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिर्चपुर गांव के रहने वाले राममेहर ने बताया कि उसकी बहन सुदेश देवी की शादी Uklana Mandi Area के नया गांव के रहने वाले राजेश के साथ हुई थी। शादी के बाद सुदेश ने तीन बच्चों को जन्म दिया। जिनमें से एक बेटी और दो बेटे हुए। कुछ समय से सुदेश का पति राजेश घरेलू कलह करते हुए उसकी बहन सुरेश के साथ मारपीट करता था।
15 अगस्त को उसकी बहन घर से अचानक गायब हो गई। जब भांजी खुशी ने अपने पिता से पूछा की मां कहां गई है तो उसने कहा कि वह तेरे मामा के घर गई है। साथ में 600 रुपये ले गई है। शनिवार को भांजी का फोन आया तो उसने कहा कि मां का कहीं कोई अता-पता नहीं है और मुझे भी काफी डर लग रहा है। उसके बाद वह भांजी के पास नया गांव चला गया। घर पर जीजा राजेश नहीं था। शुक्रवार को पिता घर से चला गया था।
रात को डेढ़ बजे रेलवे पुलिस घर पर आई और बताया कि राजेश का शव रेलवे ट्रक पर मिला है। उसने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस को दिए गए बयान में खुशी ने बताया कि पिता अक्सर मां के चरित्र पर शक करता था। 15 अगस्त को दोनों भाई काम पर गए थे। घर पर मां और पिता दोनों थे। दोपहर को जब में घर आई तो मां घर पर नहीं थी।
परिजन बोले- राजेश अकेला नहीं दे सकता वारदात को अंजाम
मृतका के परिजनों ने बताया कि उन्हें आशंका है कि राजेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुरेश देवी की हत्या की है। उसकी हत्या करने के बाद उसके मुंह में करीब एक किलो रूई भी डाल दी। शव को कंबल में डालकर तूड़ी में छिपा दिया। सुबह खुशी पशुओं को चारा डालने के लिए तूड़ी लेने गई तो उसे कंबल दिखाई दिया तो शोर मचाया। पड़ोसी मौके पर पहुंचे और कंबल को खोला तो उसमें सुरेश देवी का शव था। परिजनों का कहना है कि राजेश अकेले इतनी बेरहमी से हत्या कर वारदात को अंजाम नहीं दे सकता।
बरवाला के तालाब में डूबने से मौत का मामला, परिजनों ने दोस्त पर लगाया गंभीर आरोप,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.