Hisar Women sports competition organized
Hisar News : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गंगवा स्टेडियम के नजदीक स्थित राम देव मंदिर/बिजली बोर्ड परिसर में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास विभाग हिसार अर्बन की परियोजना अधिकारी कृष्ण चहल द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ खेल भावना एवं महिला सशक्तिकरण के संदेश के साथ किया गया।

अपने संबोधन में जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक मजबूती एवं आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग महिलाओं और बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस प्रकार की गतिविधियां उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी खेलों से जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं परियोजना अधिकारी कृष्ण चहल ने कहा कि महिलाओं को खेलों के माध्यम से अपने भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानने का अवसर मिलता है। ऐसे आयोजनों से महिलाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन एवं टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 2100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 750 रुपये की राशि प्रदान की गई। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन सुपरवाइजर नीलम खरब द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सर्कल सुपरवाइजर यशविनी, प्रीति, संजू, नीलम, रितु, संजय, सुरेंद्र तथा खण्ड की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं उपस्थित रही।