International Geeta mahotsav 2025 Rewari
गीता महोत्सव का 28 को सेमिनार के साथ होगा शुभारंभ
29 नवंबर से 01 दिसंबर तक बाल भवन में होंगे भव्य कार्यक्रम
-प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को मिलेगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
Rewari News : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेवाड़ी शहर के बाल भवन परिसर में 29 नवंबर से 01 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें गीता के ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। शुक्रवार 28 नवंबर को सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी मीरपुर विश्वविद्यालय में गीता पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गुणी विद्वान जन अपना वक्तव्य देंगे।
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि गीता महोत्सव पूर्ण रूप से गीता के अध्यायों व उनकी शिक्षाओं पर आधारित रहेगा, जिसमें आमजन को प्रेरणादायक बेहतरीन प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के अलावा सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों और विभागों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। तीन दिवसीय इस महोत्सव में समूह गान, राधा कृष्ण नृत्य, कृष्ण वंदना, समूह नृत्य, एकल अभिनय, एकल नृत्य, श्लोकाचारण, भजन, गीता सार नृत्य नाटिका, लघु नाटिका, गीता संवाद आदि के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के ज्ञान पर प्रकाश डाला जाएगा।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि गीता महोत्सव में लगातार तीन दिनों तक श्रीमद्भागवत गीता जी के श्लोक, सरकार की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी और हरियाणवी संस्कृति पर आधारित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों को मंत्रमुग्ध व मोहित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला वासियों के लिए 29 नवंबर से 01 दिसंबर तक अपने परिवार व रिश्तेदारों सहित गीतापुरम में पहुंचकर गीता की शिक्षाओं से रूबरू होने का यह सुनहरा अवसर है।
गीता महोत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग सहित विभिन्न विभागों और संस्थाओं की स्टॉल के माध्यम से आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित धार्मिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। रविवार 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे रेवाड़ी नगर में गीता जी की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन होगा, जिसमें आकर्षक झांकियां देखने को मिलेंगी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















