Jhajjar dadri toi Road Bus truck Accident
झज्जर जिले के दादरी तोय के पास शनिवार को बस-ट्रक की टक्कर होने से हुए ( Bus truck Accident ) में 40 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब फरुखनगर की ओर जा रही एक निजी कंपनी की बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रक चालक नींद में था। उसने अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके चलते डिवाइडर पार करते हुए ट्रक सड़क के दूसरी ओर सामने से आ रही बस से जा टकरा गया। Bus truck Accident के बाद दोनों वाहनों में फंसे लोगों को ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया।
Bus truck Accident सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को झच्जर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी अनुसार, कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ट्रक चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है। बस झज्जर के सिलानी गेट से फरुखनगर की ओर जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। Bus truck Accident के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पानी की निकासी को लेकर चचेरे भाइयों में खूनी खेल,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.