Jind Aandhi or barish, dhaan ki fasal me nuksan
Jind Latest News : जींद जिले के विभिन्न गांवों में गुरुवार दोपहर बाद तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बारिश से लोगों को बेसक भीषण गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन तेज आंधी के साथ हुई बारिश से खेतों में खड़ी किसानों की अगेती धान की फसल जमीन पर बिछ गई है। इसके अलावा बारिश का पानी कई गांवों की गलियों में भरने के अलावा किसानों द्वारा कंबाइन से कटाई जा रही धान की कटाई का कार्य भी प्रभावित होकर रह गया है। इससे धान उत्पादक किसानों की परेशानी और बढ़ गई है।
किसान बलवान, जोगी राम, सोनू, रणबीर सिंह, अनिल, नफे सिंह, पवन, कशमीरी, राकेश व रामपाल ने बताया कि तेज आंधी के साथ हुई बारिश (Aandhi or barish ) से खेतों में खड़ी किसानों की अगेती धान की फसल जमीन पर बिछ गई है। से किसानों द्वारा खेतों में रोपाई की गई अगेती धान की पूसा 1509 व पीआर किस्म की फसल पककर कटने का तैयार खड़ी है। कुछ किसानों द्वारा तो पिछले दो दिनों से पकी हुई धान की किस्म पूसा 1509 की कंबाइन से कटाई भी करा दी है।
अधिकतर किसानों की खेतों में रोपाई की गई अगेती धान की पूसा 1509 व पीआर किस्म की धान पकी हुई है। तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश ( Aandhi or barish ) से जमीन पर बिछी धान की फसल में किसानों को प्रति एकड़ दो से तीन क्विंटल धान की आवक कम होने के कारण नुकसान होने का अंदेशा है।
गौरतलब है कि पंजाब के साथ-साथ हरियाणा के अनेक जिलों के काफी गांव इन दोनों बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं। कुछ गांव से पानी उतर गया है तो काफी गांव में आज भी अपनी कहानी फुट तक खड़ा हुआ है। किसने की नर्म बाजार धन सहित अन्य फैसले जलमग्न होने से खराब हो गई है। जिन गांवों में अब तक जल भराव नहीं हुआ था उन गांव में अब तेज आंधी के साथ बारिश ( Aandhi or barish ) का डर किसानों को सता रहा है। क्योंकि पहले हुई बारिश के समय किसानों की धान की फसल होने का कुछ आस जगी हुई थी कि कम से कम धान की फसल कुछ तो होगी। लेकिन तेज आंधी के साथ हुई बारिश से फसल जमीन में बीच जाने से उन्हें अब बची हुई फसल का भी डर सताने लगा है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.