Jind Bhiwani Road Accident in Narnaund area
Narnaund News : जींद भिवानी रोड़ पर नारनौंद उपमंडल के गांव उगालन के पास एक बाइक अज्ञात परिस्थितियों में हादसे ( Jind Bhiwani Road Accident ) का शिकार हो गई। इस हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई, जिनमें से एक युवक की क़रीब एक महीने पहले ही शादी हुई थी। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने में लगी हुई है।
उगालन गांव के पास हादसा
रविवार की रात को तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर जींद से गांव उगालन आ रहे थे। जब वह गांव के नजदीक पहुंचे तो जींद भिवानी रोड़ पर गांव उगालन के नजदीक उनकी बाइक अज्ञात परिस्थितियों में अनियंत्रित होकर गढ़ों में गिर गई। बाइक के गिरने से तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जींद में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस जींद के नागरिक अस्पताल पहुंची और मृतक दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस नंबर तक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
बाइक सवार युवकों की पहचान गांव उगालन निवासी 22 वर्षीय अंकुश और 27 वर्षीय संजीव और 22 वर्षीय मनमोहन के रूप में हुई है। जिनमें से अंकुश और मनमोहन की मौत हो गई, जबकि संजय की गंभीर हालत बनी हुई है। हिसार जिले के गांव उगालन निवासी मृतक अंकुश की शादी करीब 1 महीने पहले ही हुई थी। वहीं मृतक मनमोहन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
अंकुश मनमोहन और संजीव तीनों दोस्त बताए जा रहे हैं और तीनों एक साथ ही गांव से काम करने के लिए शहर आते जाते थे। गांव के दो युवकों की एक साथ मौत होने से मातम पसरा हुआ है। सोमवार दोपहर बाद दोनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
नारनौंद सड़क हादसे में घायल किसान की मौत,
नारनौंद उचाना रोड़ पर कार की टक्कर लगने से महिला की मौत, कार अनियंत्रित होकर माइनर में गिरी,
नरवाना में सिलेंडर ब्लास्ट, चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, घर जलकर राख, परिवार ने भाग कर बचाई जान,
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













