Jind Chabri Sarpanch murder News : अज्ञात बदमाशों ने माथे से मारी गोली
Jind Latest News : जींद में जून महीने में शुरू हुआ हत्याओं का सिलसिला जुलाई के अंतिम दिनों में भी बदस्तूर जारी है। बीती रात जींद गोहाना मार्ग पर गांव पिंडारा और रधाना के बीच अज्ञात बदमाशों ने चाबरी गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने सरपंच रोहतास से छीना झपटी करते हुए उसी का लाइसेंस रिवाल्वर छीनकर उसके सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुछ दिन पूर्व ही चाबरी गांव के गुहांड खरक रामजी में भी शराब ठेकेदार की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी।
Jind latest News : गोहाना रोड पर बदमाशों ने सरपंच को मारी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक गांव चौधरी का सरपंच रोहतास किसी कार्य से अपनी बाइक पर सवार होकर जींद शहर आया था। शहर में अपने काम धंधा निपटाते हुए रोहतास को आधी रात हो गई। अपने काम निपटाना के बाद रोता एस अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ ही बाइक पर सवार होकर गांव के लिए निकल पड़ा। बताया जा रहा है कि जब रोहतास जींद गोहाना रोड़ पर पांडू पिंडारा गांव से निकलकर रधाना गांव के पास पहुंचा तो अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और छीना झपटी करने लगे।
रोहतास ने अपना बचाव करते हुए विरोध किया। आरोपितों ने सरपंच से उसका रिवाल्वर छीनकर उसके सिर में गोली मारकर हत्या ( Sarpanch murder ) कर दी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। यह वारदात रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है और हमलावर सरपंच की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए। किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े सरपंच को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Jind Chabri Sarpanch murder की मौत की सूचना मिलते हैं गांव चाबरी के सैकड़ो ग्रामीण क्रांति जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।

सरपंच की मौत के बाद गांव चाबरी ही नहीं बल्कि आसपास के गांव के लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है। लोगों ने बताया कि डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है और एक के बाद एक हत्या की वारदात है सामने आ रही है जिससे पूरा जिला डरा हुआ है। किसी को यह पता नहीं की घर से बाहर निकलते से कौन किसकी हत्या कर देगा लेकिन पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में अब तक नाकाम साबित हो रही है। Jind Chabri Sarpanch murder की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों ने छीना झपटी करते हुए गोली मारी है या उन्होंने छीना झपटी करने का बहाना बनाकर कर सरपंच को निशाना बनाया है। सरपंच की बदमाशों के साथ क्या रंजिश थी इस बात का खुलासा तो उनके पकड़े जाने के बाद ही उजागर हो पाएगा।
सूत्रों से पता चला है कि हत्या करने से पहले सरपंच ने डायल 112 पुलिस टीम से मदद की गुहार लगाई थी और बताया था कि कुछ लोग उसके साथ झगड़ा कर रहे हैं और उन्होंने उसका लाइसेंस रिवाल्वर भी छीन लिया है। सूचना मिलते ही जब तक डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक सरपंच की मौत हो चुकी थी। जिस रिवाल्वर से सरपंच की हत्या की गई है सरपंच के शव के पास ही पड़ा हुआ था। सरपंच का मोबाइल फोन भी उसकी जेब से ही बरामद हो गया।

सरपंच रोहतास की हत्या की सूचना मिलते ही जींद सिविल लाइन थाना पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी निरीक्षण किया। पुलिस आसपास के एरिया में जिंद गोहाना रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे सुमित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सरपंच रोहतास की हत्या की सूचना मिलते ही जुलाना के पूर्व विधायक एवं जजपा नेता अमरजीत ढ़ांडा, खरक रामजी निराकार मंदिर के महंत सुखबीर दास सहित आसपास के गांव के दर्जनों लोग अस्पताल पहुंच गए। सरपंच की हत्या के बाद ग्रामीण में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।

इस संबंध में जींद के डीएसपी संजय कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सरपंच की मौत की सूचना मिलती है पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी थी। शक के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












