Jind Htet Exam Chori : जींद परीक्षा देने आए युवक की गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चोरी

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
Jind News : जींद Htet Exam देने आए युवक की गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चोरी
---Advertisement---

Jind Htet Exam Center Car glass Breaking bag Chori

Jind latest News : जींद में Htet Exam देने के लिए आए युवक की गाड़ी का शीशा तोड़कर अज्ञात चोर ने बैग चोरी कर लिया। इसमें कैश, ATM Card, voter ID Card के अलावा मोबाइल भी चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी की घटना CCTV Camera में कैद हो गई। एग्जाम खत्म होने के बाद युवक बाहर निकला तो गाड़ी का शीशा टूटा मिला। इस मामले में शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Jind City Police को दी शिकायत में उचाना खुर्द निवासी शुभम ने बताया कि 30 जुलाई को उसका Htet PGT teacher Exam था। उसका Happy Senior Secondary School Jind Htet Exam center आया हुआ था। शाम की शिफ्ट में एग्जाम देने के लिए गया तो उसका एक दोस्त भी गाड़ी लेकर पहुंचा था। उसने अपना बैग, दस्तावेज और रुपए दोस्त की गाड़ी में रख दिए और पेपर देने चला गया।

शुभम ने कहा कि दोस्त की गाड़ी स्कूल के साइड में गली में खड़ी थी। इसी बीच अज्ञात चोर ने गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग व रुपए चोरी कर लिए। जब वह पेपर खत्म होने के बाद बाहर आया तो उसे घटना बारे पता चला। उसके बैग में 1500 रुपए, 2 ATM Card, voter ID card, HMT watch, मोबाइल समेत दूसरे जरूरी कागजात थे।

पास ही जिम में लगे CCTV Camera में चोरी की वारदात कैद हो गई, जिसमें करीब 40 साल की उम्र का व्यक्ति सिर पर टोपी डालकर नीली टी-शर्ट, लोअर डाले हुए गाड़ी के आसपास मंडराता है।

उन्होंने कहा कि आरोपी गाड़ी में झांकता और बैग व दूसरा सामान देखकर वहीं पर खड़ा हो जाता है। इसके बाद दीवार वाली साइड जाकर गाड़ी का शीशा तोड़ता है और खिड़की खोलकर बैग उठाकर चुपचाप निकल जाता है। इस मामले में Jind City Police Station ने शुभम की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading