jind illegal pistol recovered shamshan ghat youth arrested
Jind News : जींद सीआईए पुलिस टीम ने गश्त के दौरान नजदीकी गांव में छापेमारी कर एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है कि यह अवैध पिस्तौल सहित गांव में क्या कर रहा था और किसी वारदात को अंजाम देने की फराक में था।
सीआईए जींद के इंचार्ज पीएसआई मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी एक टीम मुख्य सिपाही अनूप कुमार के नेतृत्व में नरवाना बाईपास पर गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतु मौजूद थे। इसी दौरान एक विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दी कि गांव कैर खेड़ी में श्मशान घाट के पास एक युवक अवैध पिस्तौल सहित खड़ा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी ।

बताए गए हुलिए अनुसार एक युवक दिखाई दिया जिसे शक के आधार पर काबू करने पर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आकाश वासी उचाना कलां बताया जिसकी नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी की पैंट की दाहिनी डब से एक देसी पिस्तौल .315 बोर बरामद हुआ जिसे खोलकर चैक किया तो एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जब आरोपी से हथियार रखने सबंधी लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
बरामद पिस्तौल को नियमानुसार पुलिस ने कब्जे में लिया तथा आरोपी के खिलाफ थाना अलेवा में मुकदमा नंबर 17 दिनांक 15.01.2026 धारा 25(1-B)-54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान उचाना निवासी आकाश के रूप में हुई। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में लगी हुई है।