Jind Julana Suresh Lijwana murder case Disclosure
Jind Julana News : जींद जिले के जुलाना में 5 दिन पहले मिले लावारिस शव की पहचान होने के बाद उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि व्यक्ति की मौत किसी हादसे में नहीं बल्कि गला दबाकर हत्या ( Suresh Lijwana murder ) की गई है। जुलाना थाना पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को 5 दिन में ही सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा किया और मृतक की पहचान भी कार्रवाई। पुलिस ने सुरेश हत्याकांड में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बुढ़ा खेड़ा करसौला मार्ग पर सड़क किनारे मिला था लावारिस शव

16 जुलाई को जुलाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बुढ़ा खेड़ा करसौला मार्ग पर सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक के गले पर निशान थे और उसके शरीर पर घसीटने के निशान पाए गए थे।
मृतक के हाथ पर सुरेश नाम लिखा हुआ था लेकिन उसके पास कोई भी ऐसा कागजात बरामद नहीं हुआ था। जिससे उसकी पहचान की जा सके। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए और शव की पहचान के प्रयास किए। अमृत की पहचान गांव लिजवाना निवासी सुरेश के रूप में हुई। ( Suresh Lijwana murder )
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि (Suresh Lijwana murder ) सुरेश की मौत किसी हादसे में नहीं बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से फिर से जांच की और जांच में सामने आया कि सुरेश का किसी के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था।
पुलिस जांच में फतेहगढ़ निवासी बिट्टू का नाम सामने आया। पुलिस ने बिट्टू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो Suresh Lijwana murder केस में खुलासा करते हुए उसने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर सुरेश के साथ मारपीट की थी और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस पूछताछ में बिट्टू ने खुलासा किया कि सुरेश ने उसके पिता तकदीर से पैसे उधार लिए थे लेकिन समय बीत जाने के बावजूद भी सुरेश ने उसके पिता के पैसे वापस नहीं किए। जब भी उसका पिता तकदीर सुरेश को पैसों के लिए टोकता तो सुरेश आनाकानी करने लगा था और काफी बार इसको लेकर बहस भी हो चुकी थी।
सुरेश के द्वारा पैसे वापस नहीं करने को लेकर उसका पिता तकदीर परेशान रहने लगा था। जब उन्होंने अपने पिता से परेशानी का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि सुरेश ने तंग कर दिया है और बार-बार टोकने के बावजूद भी पैसे नहीं दे रहा।
बिट्टू ने अपने साथी के साथ मिलकर सुरेश को अपनी बाइक पर बैठाया और उसे खेत में ले गए जहां पर उसके साथ मारपीट की। मारपीट करने के बावजूद भी सुरेश ने पैसे देने की हामी नहीं भरी। जिसके बाद उन्होंने गमछे से उसके गला दबाकर हत्या ( Suresh Lijwana murder ) कर दी और उसके शव को खेत में ही फेंक कर आ गए।
इस संबंध में जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुरेश हत्याकांड में मुख्य आरोपित बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है और उसे लगातार पूछताछ की जा रही है। Suresh Lijwana murder में शामिल बिट्टू के दोस्त की तलाश में पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में लगी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।