Jind Latest News in Hindi: Uchana kisan Protest
Jind Latest News : सरकार की दोहरी नीतियों के चलते जींद जिले के उचाना क्षेत्र के किसानों में रोष बना हुआ है। किसानों ने इसको लेकर जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम उचाना के एसडीएम को एक विज्ञापन सौंपा। किसानों ने सरकार से मांग की है कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
किसान नेता आजाद पालवां ने बताया कि जींद नरवाना हाईवे के साथ-साथ खेतों से बिजली की बड़ी लाइन के लिए बड़े खंभे लगाए जा रहे हैं। इस लाइन के लिए खेतों में खड़े किए जा रहे खंभों जगह का किसानों को केवल नाम मात्र ही मुआवजा दिया जा रहा है। जबकि एक पल से दूसरे पल तक तारों के नीचे की जमीन का किसानों को कुछ नहीं दिया जा रहा।
किसान नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मंच से तो कहते हैं कि तारों के नीचे की जमीन का भी किसानों को मुआवजा दिया जाता है जबकि उनके साथ ऐसा नहीं किया जा रहा। वहीं बिजली के खंभों किस जगह का अभी किसानों को केवल नाम मात्र मुआवजा देकर खानापूर्ति की जा रही है। इसको लेकर क्षेत्र के किसानों में काफी रोज बना हुआ है।
किसान नेता आजाद पालवां ने बताया कि इसी रोज के चलते किसानों ने उचाना उपमंडल कार्यालय पर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर एसडीएम उचाना को मुख्यमंत्री के नाम विज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उन्हें अपनी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए। अगर किसानों की मांगों को सरकार ने नहीं माना तो किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।