Jind News in Hindi, shopkeeper beaten up in Nagura, case registered against a person from Narnaud area and others
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Haryana News Today : जींद जिले के गांव नगुरा के बस स्टैंड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक के दुकानदार द्वारा उधार में दिए सामान के पैसों और बाइक मांगने पर मारपीट करने व तोड़फोड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने अपने नारनौंद क्षेत्र के रहने वाले ससुर और अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस को दी शिकायत में डाहौला गांव के नवनीत कुमार ने बताया कि मेरी नगुरा मार्केट मैन बस स्टैन्ड पर SAKSHIT ELECTRICALS ELECTRONICS नाम से ELECTRONICS की दुकान है मेरे पास से मदीप पुत्र रौणकी लाल कौशिक जाति ब्राहमण गाव कहसून निवासी 1 AC, 1 RO, 1 INVERTOR BATTERY , ले गया था और मेरे से दो दिन के लिये बाईक मांगकर ले गया था। लेकिन घटना के लगभग 04/05 महीने बीत जाने के बाद अब तक वह पैसे देने मे आना कानी कर रहा है तथा बाईक पर भी कब्जा कर लिया है।
इस मसले को सुलझाने के लिए पंचायत की थी जिसमे मंदीप, उसका बडा भाई संदीप इनके पिता रौणकी लाल तथा मंदीप के ससुर रोशनलाल निवासी बास हिसार भी पंचायत मे आए थे जब मैने अपने पैसे व बाईक मांगी तो उन्होने मारपीट गाली गलोच व दुर्व्यवहार शुरू कर दिया उपरोक्त चारो ने मेरे साथ तथा मेरे पिता के साथ मार पीटाई व गाली गलोच किया। आरोप लगाते हुए बताया कि रोशनलाल व रौणकी लाल ने अपनी POLICE ( RETD. EMPLOYEE ) होने के रोब दिखाते हुए धमकी दी तथा संदीप ने PISTOL दिखाकर मुझे जान से मारने की धमकी दी है ।
उपरोक्त घटना मे जब संदीप जैसे ही FIRE करने लगा तो भीड ईक्ठ्ठा हो गई तो उसने अपनी PISTOL को छुपा लिया इस दौरान संदीप ने मेरी दुकान मे बहुत ज्यादा तोड फोड की जिसमे FRONT TOUCHENED GLASS ELECTRONICS APPLIANCES की तोड फोड शामिल है जिसकी COST 1.5 लाख के आस पास है इस दौरान संदीप व मंदीप दोनो भाईयो ने मेरी छाती मे गुम चोट मारी इस चोट की मेडिकल जाच रिपोर्ट मै ATTACH कर दुंगा उसने जाते वक्त मुझे एक हफ्ते के अंदर गोली मारने की धमकी दी उसके पास पहले ही LICENSE WEAPON है, मुझे उन चारो से जान व माल दोनो का खतरा है।
जींद के नजदीकी गांव से विवाहिता लापता, पति के खिलाफ शिकायत देने गई थी महिला
HAU की चार छात्राओं ने SRF Exam में हासिल किया प्रथम एवं द्वितीय रैंक
Bawal Accident: बावल में हादसा : भड़ंगी गांव के पास अर्टिका गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की मौत
Jind Accident: कंडेला गांव के पास हादसा ; कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल