Jind News: married woman committed suicide in Safidon
Jind News: जींद की बेटी की शादी को हुए अभी 9 महीने ही हुए थे कि उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसका पति और उसके ससुरालजन उसे कम दहेज जलाने को लेकर तंग करते थे। जिसके कारण उसने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी।
Jind Suicide News: पडाना गांव की बेटी ने ससुराल में किया सुसाइड
जींद जिले के गांव पडाना निवासी मोनिका उर्फ मनीषा की शादी पिछले वर्ष 19 अप्रैल को ही सफीदों शहर के बोहली रोड़ निवासी सुरेंद्र के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। 23 जनवरी को मोनिका उर्फ मनीषा ने अज्ञात परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता की मौत की सूचना मिलते हैं सफीदों शहर थाना पुलिस जींद के नागरिक अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
Jind crime news: दहेज लाने को लेकर ससुराल में प्रताड़ित
मृतका के पिता गांव पडाना निवासी मदन ने बताया कि उसकी बेटी मोनिका की शादी 19 अप्रैल 2025 को सफीदों के रहने वाले सुरेंद्र के साथ की थी और उसने अपनी हैसियत के मुताबिक खूब दान दहेज दिया था। लेकिन मोनिका का पति और उसके परिजन कम दहेज लाने को लेकर शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित कर रहे थे। मोनिका जब भी घर आते तो अपने ऊपर हो रहे जुल्मों की कहानी अपने परिजनों को बताती थी।
Safidon Suicide News: दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित का आरोप
मृतक विवाहिता के पिता मदन ने बताया कि वह अपनी बेटी को समझा बुझाकर वापस ससुराल भेज देते किस समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। लेकिन उसके ससुरालजन अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। लगातार उसकी बेटी को ससुराल में दहेज को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया जिससे परेशान होकर उसकी बेटी ने 23 जनवरी को जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी।
दहेज के लिए पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पति गिरफ्तार

सफीदों शहर थाना पुलिस ने मदन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मृतक विवाहिता मोनिका और मनीषा के पति सुरेंद्र सहित अन्य ससुरालजनों के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए मृतक विवाहिता के पति सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है कि इस मामले में कौन-कौन विवाहिता को दहेज के लिए परेशान कर रहा था और किसकी वजह से उसने आत्महत्या की है।
इस संबंध में थाना प्रभारी पूर्ण दास से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को जींद के नागरिक अस्पताल से सूचना मिली थी कि जहरीला पदार्थ निगलने से एक विवाहिता की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसके प्रति सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने विवाहिता के पति सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।