राजपुरा भैण से अवैध पिस्तौल सहित युवक काबू
Jind News Today : जींद हांसी रोड़ पर गांव रामराय के पास जींद पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने एक युवक को अवैध हथियार सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जींद सदर थाना में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Jind News Today : Haryana police crime update
मिली जानकारी के मुताबिक जींद पुलिस की डिटेक्टिव टीम हांसी जींद रोड पर गश्त कर रही थी। जब डिटेक्टिव स्टाफ की टीम गांव रामराय के पास रजवाहे पर पहुंची तो एक युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 32 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद हुआ।
पुलिस ने युवक को काबू कर लिया और उसके पास से बरामद पिस्टल को अपने कब्जे में लेकर उसे सदर थाना जींद लेकर पहुंची। अवैध हथियार सहित पकड़े गए आप किसके खिलाफ सदर थाना जींद में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान जींद जिले के गांव राजपुरा ( भैणी ) निवासी सुमित के रूप में हुई है।
जींद डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज कमल सिंह ने बताया कि रामराय गांव के रजवाहे के पास एक संदिग्ध युवक मिला था। उसके कब्जे से 32 बोर का देसी पिस्तौल बरामद हुआ है। आरोपित के खिलाफ जैन सदर थाना में मामला दर्ज कर कि गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

