Woman who went to Pillukhera Mandi to get medicine is missing
Jind News Today : जींद जिले के गांव हाडवा से एक महिला अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। काफी तलाश करने के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं लगा तो महिला के परिजन पुलिस थाने पहुंचे और गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव हाडवा निवासी कृष्ण ने बताया कि उसकी भाभी सरिता दवाई लेने के लिए पिल्लू खेड़ा मंडी गई थी। वो अपने साथ मोबाइल फोन लिए हुए थी। जब वो शाम को चार बजे तक भी घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला।
कृष्ण ने बताया कि उसके बाद उसने अपने परिजनों सहित अपनी भाभी की काफी तलाश की, परंतु उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। उसके भाई अनूप के एक सात साल का बेटा भी है। अब तक उसकी भाभी ना ही तो घर पर आई है और ना ही उसके बारे में कोई जानकारी मिल पा रही है। पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके महिला की तलाश शुरू कर दी है।