Jind Rishi Lohan murder case aaropi Rohit digana girftar
Jind News : जींद के कुख्यात बदमाश ऋषि लोहान के हत्यारे को जींद सीआईए पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। पुलिस का कहना है कि मृतक ऋषि लोहान की हत्या गंगवार के चलते की गई थी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करने में लगी हुई है और आरोपित से पूछताछ कर रही है। ऋषि हत्याकांड में उसका साथी मनीष पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गया था।
6 जुलाई की रात को जींद जिले के गांव राजपुरा भैण निवासी ऋषि लोहान अपने ही गांव के साथी मनीष पहलवान के साथ बाइक पर सवार होकर Jind se रोहतक जा रहा था की जुलाना से निकलते ही पोली गांव के पास दो भाइयों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। बाइक पर पीछे बैठे ऋषि लोहान को गोलियां लगी तो वह बाइक से नीचे गिर गया और बदमाशों ने उसे पर फिर भी ताबातोड़ गोलियां बरसा दी थी। गोली लगने से ऋषि लोहान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि गोली लगने से मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया था। राहगीरों ने सोचा था कि युवकों का एक्सीडेंट हुआ है और उन्होंने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी थी।
जब एंबुलेंस के माध्यम से ऋषि लोहान और मनीष को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया तो वहां पर डॉक्टरों ने हरीश लोहान को मृत घोषित कर दिया था जबकि गंभीर रूप से घायल मनीष पहलवान का उपचार शुरू कर दिया था। डॉक्टरों द्वारा पता करने पर मनीष पहलवान ने बताया कि उन्हें बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है तो पीजीआई की तरफ से इस हत्याकांड की सूचना Jind police को दी गई थी। सूचना मिलते ही जींद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस को बताया गया था कि पीछे से दो बाइकों पर चार युवक सवार होकर आए थे और उन्होंने उन दोनों पर गोलियां बरसा दी थी जिसमें ऋषि लोहान की मौत हो गई।
मृतक ऋषि लोहान पर 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे और उसकी गांव में भी छवि अच्छी नहीं थी। पुलिस पूरे मामले को गंगवार से जोड़कर देखते हुए जांच कर रही थी और इस मामले में तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि ऋषि लोहान का चौथ हत्यारा रोहित उर्फ टिंकू ढिगाना लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो रहा था। Jind police की टीमें उसे लगातार ट्रेस करने में लगी हुई थी।
जींद सीआईए 4 पुलिस टीम को सूचना मिली कि ऋषि लोहान का चौथा आरोपित रोहित उर्फ टिंकू ढिगाना मुंबई में छिपा हुआ है और वह विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट पर आने वाला है। जानकारी मिलने के बाद Jind police मुंबई के लिए तुरंत ही रवाना हो गई और रोहित ढिगाना उर्फ टिंकू को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित को लेकर जींद पहुंची और उसे लगातार पूछताछ करने में लगी हुई है।
Jind police के सीआईए 4 के इंचार्ज कमल सिंह से बातचीत की गई तो उसने बताया कि ऋषि चौहान मर्डर केस में मुंबई से ढिगाना निवासी रोहित उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया गया है। जो विदेश भागने की फिराक में था। पुलिस लगातार आरोपित से पूछताछ करने में लगी हुई है। इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.