Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

सब्जियों की आड़ में नशा तस्करी का भंडाफोड़, Jind-Rohtak Road ट्रक से नशीले पदार्थ सहित दो काबू

Photo 1764240337777

Jind-Rohtak Road पर सब्जियों की आड़ में नशा तस्करी करते दो काबू

Jind News Today : नशा तस्कर पुलिस की तरफ से बचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। जींद पुलिस ने चेकिंग के दौरान Jind-Rohtak Road पर सब्जियों की आड़ में ट्रक से नशा तस्करी करते हुए दो युवकों को काबू किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ जींद सदर थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उधर सफीदों क्षेत्र से भी पुलिस ने एक युवक को नशीले पदार्थ सहित काबू किया है।

 

जींद सदर थाना पुलिस रूटिंग चेकिंग के दौरान जींद रोहतक रोड पर गांव किनाना पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी की इसी दौरान पुलिस ने चेकिंग के लिए एक ट्रक को रुकवाया। ट्रक में सब्जियां भरी हुई थी और ट्रक के पीछे दो युवक बैठे हुए थे। पुलिस ने दोनों युवकों की शक आधार पर तलाशी ली तो उनके पास से कुछ बरामद नहीं हुआ। ‌

 

इस सब्जी से भरे ट्रक के बारे में पुलिस को पहले ही मुखबिर ने सूचना दी दी थी कि सब्जियों की आड़ में इस ट्रक के माध्यम से नशा तस्करी की जा रही है। पुलिस ने जब सब्जी के ट्रक के अंदर जांच की तो टमाटरों के अंदर छिपाए गए प्लास्टिक के कट्टे दिखाई दिए। पुलिस ने ट्रक से चार कट्टों को बाहर निकाल कर देखा तो उनके अंदर नशीला पदार्थ भरा हुआ था।

 

इन प्लास्टिक के कट्टों के बारे में जब ट्रक के पीछे बैठे दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूल किया कि यह कट्टे उनके हैं। पुलिस ने दोनों कुत्तों का वजन किया तो वह 72 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त पाया गया। पुलिस ने नशीले पदार्थों से भरे चारों प्लास्टिक के कट्टों को अपने कब्जे में लिया और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर सदर थाना पहुंची।

 

पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने अपनी पहचान जींद जिले के गांव उचाना निवासी मनजीत व कैथल जिले के गांव पाई निवासी मंदीप के रूप में बताई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जींद सदर थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ करने में लगी हुई है कि वह यह नशा कहां से खरीद कर लाए थे और इसे कहां पर सप्लाई करने वाले थे और उनके इस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं।

 

इस संबंध में जींद सदर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि सदर थाने की सीआरसीयू चौंकी पुलिस टीम असी भगवत दयाल के नेतृत्व में जींद रोहतक रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान टमाटर से भरे ट्रक में निश्चित लाभ पदार्थ होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हो गई और वाहनों की गहनता से जांच करनी शुरू कर दी। इसी दौरान टमाटर से भरे एक्टर में दो युवकों को डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है।

हत्याकांड का दोषी 24 साल बाद गिरफ्तार,

सीएससी सेंटर पर सरकारी योजनाओं के नाम पर धोखाधड़ी का पर्दाफाश, सीएम फ्लाइंग टीम ने किया खुलासा,

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रूट से चलने वाली ट्रेन 3 महीने के लिए रद्द,

Exit mobile version