Jind tractor Chori case accused arrest
Jind Tractor Chori : जींद जिले से करीब 6 साल पहले ट्रैक्टर और मशीन चोरी हो गए थे, ट्रैक्टर चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। 6 साल बाद जींद पुलिस ने ट्रैक्टर चोर को कड़ी से कड़ी जोड़कर कब कर लिया है। 6 साल पुराने इस ट्रैक्टर चोरी की वारदात को डबवाली से गिरफ्तार किया गया है।
रामराय गांव से ट्रैक्टर चोरी का मामला
जींद जिले के गांव रामराय के हिम्मत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी दुकान के सामने से एक जॉन डियर ट्रैक्टर और नरमा काटने की मशीन को कोई अज्ञात चोर रात के समय चोरी करके ले गया। चोरी की पूरी वारदात उसकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने हिम्मत सिंह द्वारा दी गई शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 8 दिसंबर 2019 को सदर थाना जींद में ट्रैक्टर चोरी और नरम कटाई मशीन की चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ( Jind News Today )

पुलिस की जांच इतनी तेज चली की पुलिस को सबूत मिलने के बावजूद भी tractor Chor तक पहुंचने में 6 साल लग गए। जब 6 साल बाद कर किसी वारदात में पुलिस की हत्थे चढ़ा और उससे पूछताछ की गई तो इस चोरी की वारदात का खुलासा हो पाया। लेकिन जींद पुलिस अब इसे अपनी बड़ी कामयाबी मानकर वह-वह ही लूट रही है।
जींद सदर थाना पुलिस के अंतर्गत आने वाले टेन्डरी चौकी पुलिस ने Jind tractor Chori करने आरोपित को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की और पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ट्रैक्टर चोर की पहचान सिरसा जिले के डबवाली निवासी परविंदर उर्फ काला के रूप में हुई है। अभी तक पुलिस या खुलासा नहीं कर पाई है कि पुलिस में ट्रैक्टर चौथी कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर और नरमा काटने की मशीन बरामद की है या उसमें उसे सफलता नहीं मिली।
इस संबंध में टेंडरी मोड़ चौकी इंचार्ज सुनील कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दुकान के बाहर से ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में मिली सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कड़ी दर कड़ी इस मामले की जांच की और इसी का परिणाम है कि पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने हिम्मत सिंह की दुकान से ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में डबवाली के प्रविंद्र उर्फ काला को गिरफ्तार किया है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने 8 दिसंबर 2019 को सदर थाना जींद में ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा नंबर 420 दर्ज किया था।
Discover more from Haryana News Abtak - Latest Update - Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












