Kabhi the zero ab Bane Hero : Students of government school in Petwar village set an example
हिसार जिले के पेटवाड़ गांव के सरकारी स्कूल का परीक्षा परिणाम कभी जीरो आता था। एक समय ऐसा था जब स्कूल का एक भी छात्र बोर्ड की परीक्षा पास नहीं कर पाया था। लेकिन इस बार गांव के सरकारी स्कूल के छात्रों ने मिसाल कायम करते हुए 100% रिजल्ट लाकर गांव का नाम चमकाने का काम किया है। छात्र अपनी परीक्षा में पास ही नहीं बल्कि मेरिट तक का मुकाम हासिल किया है और उन्होंने इसका श्रेय अपने अध्यापकों को दिया है। इसको लेकर स्कूल के अध्यापकों और छात्रों में जागरूकता रैली निकाली। ताकि लोगों को यह समझ आ सके की सरकारी स्कूल के छात्र प्राइवेट स्कूल के छात्रों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।

SLNR राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पेटवाड़, हिसार का परिणाम बढ़िया आने पर प्रधानाचार्य मीना कुमारी के नेतृत्व में निकाली जागरूकता रैली । पेटवाड़ गांव के एसएलएनआर राजकीय कन्या विद्यालय का दसवीं कक्षा का 100% और बारहवीं कक्षा का 100% परीक्षा परिणाम आने की खुशी में विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने पूरे गांव में एक जागरूकता रैली निकाली। जिसमें कक्षा 12 और कक्षा 10 के मेरिट आने वाले बच्चों को माला पहनकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्राचार्य मीना कुमारी ने बताया कि कक्षा 12 में 17 बच्चों में से 10 बच्चों ने बोर्ड मेरिट, 5 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए। कक्षा 10 के 18 बच्चों में से 4 बच्चों ने बोर्ड मेरिट प्राप्त की तथा 11 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए। आपको बता दें कि गांव पेटवाड़ में कई बड़े प्राइवेट स्कूल है और आसपास के शहरी क्षेत्रों से भी प्राइवेट स्कूलों के वहां बच्चों को लेने के लिए पेटवाड़ गांव आते हैं। लेकिन आज भी काफी अभिभावक ऐसे हैं जो प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पटाने की बजाय सरकारी स्कूलों में पड़कर कामयाब बनाने का सपना संजोए हुए हैं। अभिभावकों का कहना है कि सरकारी स्कूल में अगर अध्यापक और छात्र पूरी लगन मेहनत से पढ़ाई पर ध्यान दे तो वह निजी स्कूलों को पछाड़ सकते हैं।
विद्यालय की प्राचार्य मीना कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का सारा श्रेय विद्यालय स्टाफ और बच्चों की मेहनत का है। इस अवसर पर प्राध्यापिका संगीत ककड़, कृष्णा, अनीता, सरिता,अन्नू, मोनिका, संतोष ओर प्राध्यापक सूरज कुमार, कुलदीप, राजेश कुमार, बलजीत सिंह, दिनेश शास्त्री व अन्य विद्यालय परिवार उषा रानी, सीमा देवी, मोनू योगी माजरा, आजाद सिंह मौजूद रहे। इस जागरूकता रैली में अंतिम, अंजली, भतेरी, रूबी, खुशी, अंकिता, दीप्ति, साक्षी, तंमना आदि बारहवीं ओर दसवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.