Canter driver negligence took the life of the young man
पूंडरी के पास कैंटर ट्रक भिड़ंत में युवक की मौत
Kaithal Accident News : कैंटर चला रहे चालक को उसके साथियों ने गाड़ी आराम से चलाने के लिए कहा, लेकिन चालक नहीं माना। जल्दी पहुंचने के चक्कर में ज्यादा तेज गाड़ी चलाई और इस कारण हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। गांव गुज्जरपुर टपराना जिला शामली उत्तर प्रदेश निवासी मुस्तकीम की शिकायत पर चालक मोहम्मद जावेद के खिलाफ पूंडरी थाने में केस दर्ज किया गया है।
मुस्तकीम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रक पर हैल्पर का काम करता है। 11 अप्रैल रात के समय वह अपने मालिक के बेटे टपराना निवासी आलिम अली, कैंटर के ड्राइवर मोहम्मद जावेद के साथ कैंटर में राजस्थान से चावल की किनकी भरकर रात 9 बजे मुजफ्फरनगर के लिए चले थे।
मोहम्मद जावेद गाड़ी चला रहा था। वह बीच में बैठा था और आलिम अली कंडक्टर सीट पर बैठा था। कुछ दूर चलने के बाद उसने और आलिम ने जावेद को कहा कि कहीं आराम कर लेते हैं और सुबह जल्दी चल पड़ेंगे। जावेद ने कहा कि मुजफ्फरनगर से भी सामान उठाना है, अब नहीं रुक सकते। इसके बाद जावेद तेज गति में गाड़ी चलाने लगा। वह सड़क पर चल रही दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक कर रहा था। उन दोनों ने जावेद को गाड़ी धीरे चलाने के लिए बोला, लेकिन वह नहीं माना। 12 अप्रैल अलसुबह 4 बजे पूंडरी के पास पहुंचे तो जावेद ने लापरवाही और तेज गति से कैंटर चलाते हुए आगे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में आलिम अली गंभीर रूप से घायल हो गया और कैंटर में फंस गया। हादसे के बाद चालक जावेद वहां से फरार हो गया था।
पुलिस और लोगों की सहायता से आलिम को कैंटर से बाहर निकाला गया। एम्बुलैंस से उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक जावेद की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। पूंडरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।