Kaithal kalayat bus stand youth attack
Kalayat News : कैथल जिले के कलायत में रंजिश को लेकर एक युवक पर ईंट और लोहे के पंच से हमला कर दिया गया। हमले के बाद युवक बेहोश हो गया था और उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रैफर किया गया था। वार्ड-8 कलायत निवासी अनुकूल की शिकायत पर मोनू, सोनू, अभि, विनय, बिट्टू और हिमांशु के विरुद्ध कलायत थाने में केस दर्ज किया गया है।
Kalayat police को दी शिकायत में कलायत के वार्ड 8 निवासी अनूकूल ने बताया कि 15 अगस्त को वह बस अड्डा कलायत स्थित दुकान पर बैठा हुआ था। उसी समय उसके पास से अभि नामक युवक बाइक से वहां से गुजरा। कुछ देर बाद रात करीब साढ़े 8 बजे आरोपी 3 बाइकों पर वहां आ गए। आते ही युवकों ने उस पर लोहे के पंच, ईंट और कड़े से हमला कर दिया। उसके मुंह पर लगातार कई वार किए गए।
शरीर गुम चोटें लगने के कारण वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। करीब 5 दिन पहले आरोपी मोनू और सोनू के साथ बहन की गाली देने को लेकर कहा-सुनी हुई थी।
इसी रंजिश में उस पर हमला किया गया था। आसपास के लोगों ने बचाव किया और उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। चोट ज्यादा होने के कारण उसे Chandigarh PGI रैफर कर दिया गया था। Police station kalayat ने मामले की जांच एसआई विजय कुमार को सौंप दी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.