हिसार-सिरसा तक चलेगी कालिंदी एक्सप्रेस : हिसार से प्रयागराज जाना होगा आसान

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Kalindi Express will run till Hisar-Sirsa: It will be easy to go from Hisar to Prayagraj

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


भिवानी से प्रयागराज तक सीधी चलती है ट्रेन, बीकानेर डिवीजन से मांगी रिपोर्ट

Hisar Sirsa News : भिवानी से प्रयागराज चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस में अब हिसार और सिरसा के रेलयात्री पर यात्रा करने वाले हैं। रेलवे ने कालिंदी एक्सप्रेस का विस्तार हिसार सिरसा तक किए जाने का निर्णय लिया है। अभी तक इस रूट पर महज एक ही गाड़ी गोरखधाम पर निर्भरता थी। आने वाले निकट समय से कालिंदी एक्सप्रेस हिसार सिरसा तक सुचारू होने वाली है।


कालिंदी एक्सप्रेस के विस्तार के लिए रेलयात्री लंबे समय से मांग कर रहे थे। यहां रह रहे उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वांचल के लोग लगातार सांसद व विधायक को मांग पत्र देकर गुहार लगा रहे थे। इसके अलावा  रेलवे से कई पत्राचार किए गए। रेलवे बोर्ड ने बीकानेर डिवीजन को पत्र लिखकर इस ट्रेन के विस्तार को लेकर रिपोर्ट मांगी है। रेलवे बोर्ड ने कहा है कि यह ट्रेन भिवानी में 9 घंटे खड़ी रहती है, क्यों ना इसका विस्तार हिसार और सिरसा तक कर दिया जाए। हिसार और सिरसा तक विस्तार देने से इसमें पैसेंजर की संख्या में और इजाफा होगा। यह ट्रेन भिवानी जंक्शन से 19:40 बजे चलती है और कानपुर 09:25 बजे पहुंचती है। यह ट्रेन हफ्ते के सातों दिन चलती है। रेलवे की ओर से बीकानेर डिवीजन अभी भिवानी से कानपुर होकर चलती है।


कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन भिवानी, रोहतक, बहादुरगढ़, पुरानी दिल्ली, शाहदरा, गाजियाबाद, टूंडला, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नोज और कानपुर सेंट्रल के रास्ते फतेहपुर होते हुए प्रयागराज तक जाती है। वापसी में भी यही रूट रहता है। इस ट्रेन के चलने से लाखों लोगों को फायदा होगा। हिसार जैसे औद्योगिक क्षेत्र में कई लोग बाहर से आकर बसे हुए हैं और यहां नौकरियां या अपना कामकाज करते हैं।


हिसार को मिल सकती हैं और ट्रेन
हिसार में वाशिंग यार्ड बनने के बाद और यहां बढ़ते ट्रैफिक दबाब के बाद यहां से लंबी दूरियों की और ट्रेनें मिल सकती हैं। दिल्ली स्टेशन पर ट्रेनों का बोझ कम करने के लिए और भिवानी बाइपास बनने से और ट्रेन मिलने की उम्मीद जगी है। इससे पहले रेलवे ने हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया था, जिससे शिरड़ी, तिरूपति, पुणे सहित अन्य जगहों पर जाने वाले यात्रियों को फायदा हो रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिरड़ी – बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 7 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं साईनगर शिरड़ी से 8 से 15 दिसंबर तक (2) ट्रिप) विस्तार किया गया है। इसी तरह 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 07 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं तिरूपति से 9 से 16 दिसंबर तक (02 ट्रिप) विस्तार किया गया। गाड़ी संख्या 04723/04724, हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक (3 ट्रिप) एवं हडपसर (पुणे) से 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक (3 ट्रिप) विस्तार किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link