Karnal dakaiti accused arrest Zirakpur Punjab
करनाल की सुभाष कॉलोनी में दिनदहाड़े घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट ( Karnal dakaiti ) करने व युवक को गोली मारने की वारदात को करनाल सीआईए पुलिस ने चंद घंटों में ही सुलझा लिया है। पुलिस ने तत्परता से वारदात में शामिल पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को अंबाला पुलिस व पंचकूला पुलिस की मदद से जीरकपुर से गिरफ्तार किया है । ( Karnal breaking news )
पुलिस द्वारा Karnal dakaiti case में पकड़े गए आरोपितों की पहचान

1. राजीव उर्फ राजा पुत्र रामपाल निवासी ताजगंज लुधियाना,पंजाब,
2. दीपक उर्फ हैरी पुत्र चरणजीत निवासी बहादुरगढ़ रोड शिवपुरी लुधियाना पंजाब,
3. प्रिंस कुमार पुत्र जवाहर मुखिया,
4. अमृत पाल पुत्र लाल सिंह निवासी शिमलापुरी बरोटा रोड लुधियाना पंजाब,
5. अभिषेक पुत्र कुलदीप शर्मा निवासी शिमलापुरी जीतो मार्केट लुधियाना पंजाब को जीरकपुर से काबू किया गया।
इस संबंध में अपराध अन्वेषण शाखा 1 इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 नवंबर की सुबह शिकायतकर्ता मनोज कुमार पुत्र दीवान चंद सुभाष कॉलोनी करनाल की शिकायत के आधार पर मुकदमा मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने उनके परिवार को बंधक बनाने, फायर करने व लूट करने की घटना बारे शिकायत दी थी।
शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा नंबर 839 दिनांक 24/11/2025 की धारा 310( 2), 311,109, 333, 135,61(2) बीएनएस & 25/54/59 आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में गठित अपराध अन्वेषण की टीम को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए। इस डकैती मामले में जांच इकाई द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाकर, डकैती करने की घटना को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों को काबू किया गया है। आरोपियों द्वारा डकैती की वारदात में प्रयोग किया अवैध हथियार की बरामदगी व मामले में गहनता से पूछताछ के लिए आगामी कार्रवाई जारी है। इस मामले में जिला करनाल पुलिस के अनुरोध पर अम्बाला पुलिस व पंचकूला पुलिस ने बेहतर समन्वय व सहयोग किया जिसके परिणामस्वरूप आरोपी घटना के तुरंत बाद पकड़े गए।
करनाल एसपी आवास के पास सोमवार की सुबह पता पूछने के बहाने घर में घुसे बदमाशों ने किस तरीके से वारदात को अंजाम दिया पूरी खबर डिटेल से पढ़ने के लिए Read More पर क्लिक करें
करनाल घर में घुसकर लूटपाट करने की वारदात के फोटो





Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












