kisan andolan latest update: Security tightened at Mayyad toll, ditch dug on Delhi Hisar National Highway, know alternative routes from Delhi to Hisar,

हरियाणा न्यूज हिसार : किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हिसार प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। के लिए प्रशासन ने हांसी हिसार के बीच स्थित मय्यड़ टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एक्शन की तरफ से सीमेंटेड बेरिकेट्स लगाए गए हैं साथ ही किसानों को रोकने के लिए एक गहरी खाई भी को दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हिसार के डीसी उत्तम सिंह मौके पर पहुंचे। 

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर जहां किसान अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं और किसान नेता गांव गांव जाकर बैठकर कर में जुटे हुए हैं। वहीं प्रशासन की तरफ से भी किसानों को दिल्ली ना पहुंचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर मय्यड़ टोल प्लाजा के पास किसानों को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन की तरफ से हाईवे पर कंक्रीट से बने बड़े-बड़े पिलरों को रख दिया गया है। ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हें तुरंत ही सड़क के बीच में रखकर किसानों को रोका जा सके। वही जेसीबी की सहायता से एक गहरी खाई भी को दी जा रही है। 

किसान नेता कुलदीप खरड़ से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पंजाब और सिरसा की तरफ से आने वाले किसानों के लिए यूनियन की तरफ से खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान कोई आतंकी नहीं है बल्कि इसी देश के अन्न दाता है। सरकार को किसानों की मांगे माननी चाहिए। ना कि किसानों को रोकने के लिए उनके रास्तों में बाधा उत्पन्न करनी चाहिए।

अगर हाईवे बंद होते हैं तो ये हैं विकल्प के रास्ते

किसानों के दिल्ली कूच के चलते अगर 13 फरवरी को मय्यड़ में नैशनल हाईवे पर नाकाबंदी के कारण रास्ता रोक दिया जाता है तो आमजन कई अन्य रास्तों से अपने वाहन निकाल सकते हैं।

पहला वैक्लिपिक रास्ता रोहतक की ओर से आने वाले व हांसी से हिसार की ओर जाने वाले वाहन चालक हांसी में हिसार चुंगी से उमरा रोड होते हुए देपल, रामायण, भगाणा होते हुए मय्यड़ से हाईवे पर आ सकते हैं। या फिर हांसी से उमरा, लाडवा होते हुए हिसार जा सकते हैं।

दूसरा वैक्लिपिक रास्ता : रोहतक की ओर से वाले वाहन गीता चौक से

पहले नैशनल हाईवे से निकलने वाले खरड़ रोड होकर हिसार जा सकते हैं। तीसरा वैक्लपिक रास्ता हिसार की ओर से रोहतक जाने वाले वाहन मय्यड़ गांव से भगाना, रामायण, देपल से हांसी होकर रोहतक जा सकते हैं। या मय्यड़ से खरड़ व कुतुबपुर होकर वापस दिल्ली नैशनल हाईवे पर आ सकते हैं।

सरकार के आदेशानुसार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। सरकार के आदेशानुसार ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

– रविंद्र सांगवन, डी.एस.पी., हांसी जिला पुलिस।


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading