Latest News Fatehabad: Cooperative bank Chori exposed
Latest News Fatehabad: फतेहाबाद जिले के जिला सहकारी बैंक ( Cooperative bank Chori ) से 10 लाख रुपए चोरी होने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बैंक कर्मचारियों ने ही छुट्टी के दिन मास्टर की से तिजोरी खोलकर लाखों रुपए की चोरी की थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
शाखा प्रबंधक ने Cooperative bank Chori की दी शिकायत
शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार द्वारा शिकायत दी गई थी कि जिला सहकारी बैंक अयाल्की शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार ने सदर थाना फतेहाबाद को 30 दिसंबर 2025 को शिकायत दी थी कि जिला सहकारी बैंक शाखा अयाल्की में अज्ञात चोर घुसकर लाखों रुपए की चोरी करके फरार हो गया। जिसने सैफ तिजौरी को बिना किसी तोड़फोड़ के मास्टर-की/अल्टरनेट चाबी के माध्यम से खोलकर 10 लाख रुपये चोरी कर लिए गए हैं।
सुरक्षा गार्ड निकला फतेहाबाद Cooperative bank Chori केस का मास्टरमाइंड
शिकायत के आधार पर थाना सदर फतेहाबाद में मुकदमा नंबर 459 दिनांक 30.12.2025 धारा 316(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया था। पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि चोर ने अवकाश के दौरान बैंक की मास्टर-की/अल्टरनेट चाबी का दुरुपयोग करते हुए सैफ तिजौरी को खोला और 500-500 रुपये के 20 पैकेट, कुल 10 लाख रुपये चोरी किए।
पुलिस ने जांच के दौरान मिले तथ्य और सबूत के आधार पर Cooperative bank Chori मामले में बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने आरोपी ढाणी थोबा, जिला फतेहाबाद निवासी अनिल पुत्र अमर सिंह को काबू कर लिया। अनिल जिला सहकारी बैंक में सुरक्षा गार्ड तैनात था।
आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है तथा चोरी की राशि की बरामदगी और अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है। थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।